24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में पहली बार पंडित बिरजू महाराज देंगे प्रस्तुति

रांची: विश्वप्रसिद्ध कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज का रांची में पहली बार आगमन हो रहा है. धरित्री कला केंद्र की संस्थापिका मंजू मलकानी की पुण्यतिथि पर छह अगस्त को आयोजित होने वाले अनुभूति कार्यक्रम में वे शिरकत करेंगे. सीएमपीडीआइ स्थित मयूरी प्रेक्षागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में उनके साथ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नृत्यांगना सास्वती सेन, […]

रांची: विश्वप्रसिद्ध कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज का रांची में पहली बार आगमन हो रहा है. धरित्री कला केंद्र की संस्थापिका मंजू मलकानी की पुण्यतिथि पर छह अगस्त को आयोजित होने वाले अनुभूति कार्यक्रम में वे शिरकत करेंगे. सीएमपीडीआइ स्थित मयूरी प्रेक्षागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में उनके साथ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नृत्यांगना सास्वती सेन, सुविख्यात तबला वादक पंडित गोविंद चक्रवर्ती, विश्वजीत पॉल, पंडित देवाशिष सरकार व चंद्रचूड़ भट्टाचार्या भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम का अायोजन धरित्री कला केंद्र और युवारंग मंच के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है.
गुरुवार को प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए धरित्री कला केंद्र की निदेशक गार्गी मलकानी ने बताया कि यह शहर के लिए एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा. शाम छह बजे से आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम दो हिस्सों में होगा. पहले हिस्से में संस्थान की छात्राओं द्वारा वंदना व तीन ताल की प्रस्तुति होगी. इसके बाद संस्थान के सीनियर विद्यार्थियों द्वारा भजन की प्रस्तुति दी जायेगी.

इसके ठीक बाद स्वयं गार्गी मलकानी ताल धमार व ठुमरी प्रस्तुत करेंगी. कार्यक्रम के क्रम में महाराज के हाथों दो प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जायेगा. प्रेसवार्ता में युवा रंगमंच के महासचिव शंकर पाठक, धरित्री कलाकेंद्र की समन्वयक मालविका मुखर्जी, युवारंग मंच के समन्वयक पूर्णाशीष घोष, युवारंग मंच के निदेशक अजय मलकानी व धरित्री कला केंद्र की निदेशक गार्गी मलकानी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें