रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र के गोल चक्कर स्थित समाज कल्याण विभाग के भवन में आग लग गयी. घटना सोमवार शाम की है. स्विच बोर्ड में शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी. स्विच बोर्ड से आग की तेज लपटें निकलने की वजह से ऑफिस परिसर में कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. ऑफिस के […]
रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र के गोल चक्कर स्थित समाज कल्याण विभाग के भवन में आग लग गयी. घटना सोमवार शाम की है. स्विच बोर्ड में शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी. स्विच बोर्ड से आग की तेज लपटें निकलने की वजह से ऑफिस परिसर में कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी.
ऑफिस के कर्मचारी ऑफिस से निकल कर इधर-उधर भागने लगे. देखते ही देखते पूरे अॉफिस परिसर के कमरों में धुआं भर गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. बिजली विभाग से संपर्क कर लाइन काटी गयी.
इसके बाद फायर स्प्रिंकलर सिस्टम की मदद से आग पर काबू पाया गया. पुलिस के अनुसार घटना में कोई बड़ा नुकसान होने की बात सामने नहीं आयी है. घटना के बाद विभाग की ओर से बिजली कर्मियों को बुला कर स्विच बोर्ड को ठीक किया गया.