21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजल-पेट्रोल से महंगा हो गया है टमाटर

रांची: राजधानी की विभिन्न सब्जी मंडियों में डीजल और पेट्रोल से महंगा टमाटर और फ्रेंच बिन बिक रहे हैं. पिछले 10-15 दिनों से यही स्थिति चली आ रही है. हालांकि, पेट्रोल और डीजल कंपनियां प्रत्येक दिन कीमतों में उतार-चढ़ाव करती हैं, लेकिन टमाटर की कीमतें न तो थम रही हैं और न ही आनेवाले दिनों […]

रांची: राजधानी की विभिन्न सब्जी मंडियों में डीजल और पेट्रोल से महंगा टमाटर और फ्रेंच बिन बिक रहे हैं. पिछले 10-15 दिनों से यही स्थिति चली आ रही है. हालांकि, पेट्रोल और डीजल कंपनियां प्रत्येक दिन कीमतों में उतार-चढ़ाव करती हैं, लेकिन टमाटर की कीमतें न तो थम रही हैं और न ही आनेवाले दिनों में इसके कम होने की कोई उम्मीद है.

टमाटर की कीमतों उछाल का सिलसिला बारिश के पहले से ही शुरू हो गया था. 40 रुपये किलो बिकनेवाला टमाटर इस माह के मध्य में 60 और बाद में 120 रुपये तक पहुंच गया था. अभी बाजार में लोकल टमाटर नदारद हो चुके हैं. अब बेंगलुरू से आनेवाला टमाटर ही बिक रहा है.


राजधानी रांची में टमाटर की कीमत क्वालिटी के हिसाब 60 से 80 रुपये तक बिक रहा है. वहीं, रांची में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 67.62 रुपये है, जबकि डीजल की कीमत 58.85 रुपये प्रति लीटर है. टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों से घर की रसोई का जायका भी बिगड़ गया है. लोगों का कहना है कि बाइक में एक लीटर पेट्रोल भरवाते हैं, तो डेढ़ दिन चलता है. पर सब्जियों के भाव जिस तरह बढ़ रहे हैं, उससे पांच लोगों के परिवार के लिए व्यंजन बनाने में एक किलो सब्जी आराम से खप जा रहा है. लोग अब पाव भर टमाटर से ही किसी तरह काम चला रहे हैं. सब्जियों में टमाटर का कम से कम उपयोग भी हो रहा है. लोगों को टमाटर के भाव से सस्ता टमाटर का सॉस लग रहा है, जो 70 से 80 रुपये में आधा किलो के बॉटल पैक में मिल रहा है.
हरी सब्जियों की कीमतों में आयी उछाल
टमाटर की कीमतों के साथ-साथ भिंडी और नेनुआ अन्य हरी सब्जियों की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल आया है. भिंडी 40 रुपये प्रति किलो बिक रही है, जबकि नेनुआ 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा है. अन्य मौसमी सब्जियां भी अपने तेवर में दिख रही हैं.
बाजार में टमाटर और अन्य सब्जियों की कीमतें
सब्जियों वर्तमान पूर्व
के नाम भाव भाव
टमाटर "60-80 "60
कद्दू "30 "30
नेनुआ "45-50 "30
ओल (मद्रासी) "50 "40
परवल (बंगाल) "30 "25
परवल (पटना) "40 "40
पपीता "30 "25
हरी मिर्च "100 "80
अदरक "60 "50
कच्चू "30 "24
फूल गोभी "50 "40
भिंडी "40 "30
प्याज "20 "16
आलू लाल "14 "12
आलू सफेद "12 "10
फ्रेंच बीन "80 "80
बैंगन "40-50 "30
नोट : कीमत रुपये प्रतिकिलो में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें