9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टमाटर और बीन्स फिर 100 के पार, प्याज भी हुआ महंगा

रांची : पांच दिनों की लगातार बारिश के बाद राजधानी की मंडियों में हरी सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे हैं. प्याज और आलू की कीमतें भी अब रफ्तार पकड़ने लगी हैं. लोकल टमाटर 100 रुपये किलो, जबकि फ्रेंच बीन 120 रुपये किलो तक पहुंच गया है. मौजूदा समय में कोई भी हरी सब्जी 40 […]

रांची : पांच दिनों की लगातार बारिश के बाद राजधानी की मंडियों में हरी सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे हैं. प्याज और आलू की कीमतें भी अब रफ्तार पकड़ने लगी हैं. लोकल टमाटर 100 रुपये किलो, जबकि फ्रेंच बीन 120 रुपये किलो तक पहुंच गया है.
मौजूदा समय में कोई भी हरी सब्जी 40 रुपये से कम नहीं है. कद्दू भी 35 रुपये से 40 रुपये तक बिक रहा है. बाजार में सबसे सस्ता बिक रहा कच्चू भी अब 40 रुपये किलो हो गया है. प्याज की कीमत भी 16 रुपये से सीधे 20 रुपये किलो तक पहुंच गयी है. लाल आलू भी 15 रुपये किलो तक पहुंच गया है. गरीबों का निवाला आलू-चोखा और चटनी भी अब महंगाई से पहुंच के बाहर हो गया है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि आलू और प्याज की कीमत स्टोर से ही बढ़ कर मंडी तक पहुंच रही है, जबकि हरी सब्जियां खेत में पानी भरने की वजह से महंगी हो गयी हैं.
खाद्य आपूर्ति मंत्री की चेतावनी बेअसर : राज्य के खाद्य, सार्वजनिक उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय की चेतावनी भी स्थानीय सब्जी विक्रेता नहीं मान रहे हैं. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को चेंबर ऑफ काॅमर्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सब्जियों की कीमतें नियंत्रित रखने का निर्देश दिया था. पर उनके निर्देशों पर सख्ती से अमल नहीं हो पा रहा है.
बाजार में हरी सब्जियों की कीमतें प्रति किलो में
सब्जियां वर्तमान दर पहले की दर
आलू सफेद "12 "10
आलू लाल "15 "13
प्याज "20 "16
टमाटर लोकल "100 "50-60
गाजर "60 "40
फ्रेंच बीन "120 "60-80
फूल गोभी "50 "40
पत्ता गोभी "50 "30
कद्दू "35-40 "30
नेनुआ "40-50 "30
पपीता "40 "25
कच्चू "35 "24
झिंगी "40-50 "30
हरी मिर्च "100 "80
लहसून "100-120 "60-80
बैंगन "40 "20-25
भिंडी "50 "30-35
कोंहड़ा "25-30 "20
बारिश के साइड इफेक्ट बारिश में बरियातू का जोड़ा
तालाब लबालब हो गया. ऊपरी तालाब का पानी निचले तालाब में जाने लगा. इस कारण सड़क किनारे की मिट्टी यहां पर दरक गयी. स्थानीय लोगों ने इस संबंध में मेयर व डिप्टी मेयर को पत्र लिख कर सड़क को बचाने की मांग की है.
हरमू मुक्तिधाम सड़क के किनारे भी रोड़े उखड़ गये हैं. पिछले वर्ष ही इस सड़क का निर्माण हुआ था. परंतु हरमू रोड से लगातार बहते पानी से यहां सड़क के कुछ हिस्से को पानी बहाकर ले गयी.
पंडरा मुख्य मार्ग पर पानी सड़क से नीचे चला गया है. आनंद नगर के लोगों का आना-जाना भी सामान्य हो गया है, हालांकि नाले पर करीब एक फीट पानी का बहाव जारी है.
लक्ष्मी नगर चौक के पास अब भी सड़क पानी भरा हुआ है. नाली में पानी नहीं जाने के कारण स्थिति नारकीय हो गयी है.
पंडरा पंचशील नगर जानेवाले मार्ग के सामने गुरुवार सुबह सब्जी की मंडी लगी, हालांकि सब्जी विक्रेता कम आये. सड़क पर तेज पानी के बहाव की वजह से पेपर-दूध नहीं आ पा रहा था.
जिन मुहल्ले में सीवरेज-ड्रेनेज सिस्टम का काम हुआ है, वहां की स्थिति नारकीय हो गयी है. कृष्णानगर कॉलोनी, पंडरा स्कूल के सामने गली मुहल्ला, मिलन चौक इलाका, सुंदर नगर, सर्वेश्वरी नगर, श्रीरामनगर, इंदिरा नगर, पहाड़ साइड इलाका, दयाल नगर, तेल मिल गली, सर्वोदय नगर आदि मुहल्लों की गलियां चलने लायक नहीं है. सारी सड़कें कीचड़ से भर गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें