18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परेशानी़: शुक्रवार की रात से शनिवार दोपहर तक लगातार होती रही बारिश, बारिश से शहर की सड़कें पानी-पानी

रांची. शुक्रवार रात से लेकर शनिवार दोपहर तक हुई झमाझम बारिश से राजधानी रांची की सड़कें तालाब में तब्दील हो गयीं. नालियां जाम होने के कारण बारिश व नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा. कई सड़कों पर जल जमाव के कारण पैदल चलनेवालों के साथ-साथ वाहनों चालकों को काफी परेशानी हुई. स्कूली बच्चों […]

रांची. शुक्रवार रात से लेकर शनिवार दोपहर तक हुई झमाझम बारिश से राजधानी रांची की सड़कें तालाब में तब्दील हो गयीं. नालियां जाम होने के कारण बारिश व नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा. कई सड़कों पर जल जमाव के कारण पैदल चलनेवालों के साथ-साथ वाहनों चालकों को काफी परेशानी हुई. स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी हुई. वहीं कई जगह पेड़ गिरने से भी आवागमन में परेशानी हुई.
स्वर्णरेखा नदी उफनायी : लगातार हो रही बारिश से स्वर्णरेखा नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी हुई है. नामकुम में स्वर्णरेखा नदी पर बने छोटे पुल के ऊपर से शनिवार को बारिश का पानी बहने लगा. इस कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई.
सड़कों पर बिखरा कचरा : देर शाम तक जब बारिश का पानी सड़कों से धीरे-धीरे निकला, तो सड़कों पर जगह-जगह कचरा बिखरा पड़ा था. इस कारण लोगों को वाहन लेकर आने-जाने में काफी परेशानी हुई.
जयपाल सिंह स्टेडियम के समीप तालाब जैसी स्थिति
पानी निकासी की संपूर्ण व्यवस्था नहीं होने के कारण जयपाल सिंह स्टेडियम के समीप सड़क तालाब में तब्दील हो गयी थी. यहां पर बारिश का पानी घुटना तक जमा हो गया था. देर शाम तक धीरे-धीरे बारिश का पानी कम हुआ. कुछ ऐसी ही स्थिति बहू बाजार चौक के समीप भी उत्पन्न हो गयी थी. नाली की सही से सफाई नहीं होने के कारण गोस्सनर कंपाउंड जाने वाली सड़क पूरी तरह से जलमग्न हो गयी थी.
राजधानी में 53़ 2 मिमी हुई बारिश
झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. इससे जो टर्फ बना है, वह झारखंड के ऊपर से गुजर रहा है. इसका असर अगले तीन-चार दिनों तक झारखंड में रहने की उम्मीद है. इस कारण पूरे राज्य में मॉनसून सक्रिय रहेगा. इससे राज्य के कुछ जिलों में सात से लेकर 11 सेमी तक बारिश होने का पूर्वानुमान है. शनिवार को भी राज्य के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. राजधानी में इसके असर के कारण दिन भर बारिश हुई. दिन भर में करीब 53.2 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी. जमशेदपुर में 48 तथा डालटेनगंज में करीब 16 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी. पूरे राज्य में एक जून से लेकर 22 जुलाई तक 353.7 मिमी बारिश हुई है. यह सामान्य से करीब 19 फीसदी कम है. मौसम विभाग ने पूरे राज्य में सबसे अधिक बारिश खूंटी में रिकार्ड किया गया. यहां करीब 108 मिमी बारिश हुई.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel