एसपी कार्तिक एस ने कार्रवाई करते हुए दोषी दो लोगों को हिरासत में ले लिया. उपायुक्त विनोद कुमार ने भी लोगों को आश्वस्त किया कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि कब्रिस्तान की चहारदीवारी निर्माण के लिए राशि भेजने का अनुरोध सरकार से करेंगे, ताकि यथाशीघ्र कब्रिस्तान की घेराबंदी हो सके.
Advertisement
कब्रिस्तान में मृत पशु गाड़ने पर हंगामा, सुलझा मामला
लोहरदगा : जिला मुख्यालय के निंगनी रोड स्थित कब्रिस्तान में मृत पशु गाड़ देने के कारण एक समुदाय के लोग आक्रोशित हो गये. मामला बिगड़ता इससे पूर्व उसी समुदाय के प्रबुद्ध लोगों एसपी और डीसी को पूरे मामले से अवगत कराया. साथ ही लोगों को समझाबुझा कर मामला शांत कराया. उन्होंने डीसी, एसपी से कहा […]
लोहरदगा : जिला मुख्यालय के निंगनी रोड स्थित कब्रिस्तान में मृत पशु गाड़ देने के कारण एक समुदाय के लोग आक्रोशित हो गये. मामला बिगड़ता इससे पूर्व उसी समुदाय के प्रबुद्ध लोगों एसपी और डीसी को पूरे मामले से अवगत कराया. साथ ही लोगों को समझाबुझा कर मामला शांत कराया. उन्होंने डीसी, एसपी से कहा कि जो लोग दोषी हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.
क्या है मामला : बीती रात कब्रिस्तान के बगल में रहनेवाले एक परिवार के घर में एक पशु की मौत हो गयी. रात में ही उसने मृत पशु को कब्रिस्तान में गाड़ दिया, जिसे दूसरे समुदाय विशेष के एक युवक ने देख लिया. सुबह में दूसरे समुदाय के लोग कब्रिस्तान पहुंचे और मामला सही पाया. लोग आक्रोशित हो गये. समाज के प्रबुद्ध लोगों और अधिकारियों ने लोगों को शांत कराया और इस मामले दोषी दो लोगों को तत्काल हिरासत में ले लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement