रांची. 23 जुलाई से रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस पूर्व के मार्ग की जगह महुदा जमुनिया टांड के रास्ते आसनसोल होते हुए भागलपुर की अोर जायेगी अौर आयेगी. ट्रेन के मार्ग में बोकारो के बाद से लेकर चास वाले मार्ग में परिवर्तन किया गया है.
इसके बाद यह ट्रेन राजाबेड़ा, चंद्रपुरा, जमुनियाटांड, तलगरिया होते हुए पुन: भोजुडीह वाले मार्ग से होकर आसनसोल होते हुए भागलपुर की अोर जायेगी व आयेगी. जानकारी के अनुसार चास वाला मार्ग अत्यधिक व्यस्त रहने के कारण इसके मार्ग में बदलाव किया गया है. तलगरिया से लेकर भागलपुर व बोकारो स्टील सिटी से लेकर रांची तक के जाने व आने के समय व स्टेशन में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
धनबाद-इंटरसिटी का मार्ग भी बदला : 13303/04 धनबाद-रांची इंटरसिटी के मार्ग में 26 जुलाई से परिवर्तन कर दिया गया है. यह ट्रेन जमुनिया टांड, चंद्रपुरा, बोकारो होकर रांची आयेगी व जायेगी.
