रांचीः झारखंड के दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में 19 करोड़पति प्रत्याशी मैदान में हैं. सबसे अधिक करोड़पति प्रत्याशी हजाराबीग व रांची में हैं. यहां मान्यता प्राप्त सभी दलों के प्रत्याशी करोड़पति हैं.
सबसे अधिक संपत्ति भाजपा के प्रत्याशी जयंत सिन्हा के पास है. उनके पास करीब 55 करोड़ रुपये संपत्ति है. वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी सौरव नारायण सिंह की कुल संपत्ति 41 करोड़ रुपये हैं. खूंटी में एक भी करोड़पति प्रत्याशी नहीं है.
सिंहभूम में एक मात्र करोड़पति प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री की प-ी सह विधायक गीता कोड़ा है. जमशदेपुर संसदीय सीट पर चार करोड़पति प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. रांची में छह करोडपति प्रत्याशी हैं. रांची में आइआइटी शिक्षा प्राप्त अमिताभ चौधरी भी मैदान में है. जबकि जमशेदपुर के झाविमो प्रत्याशी एमएबीबीएस हैं.