राज्य खाद्य निगम में ढांचागत परिवर्तन की है जरूरत: मंत्री
18 Jul, 2017 8:26 am
विज्ञापन
रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने राज्य खाद्य निगम (जीएसफसी) में ढांचागत परिवर्तन करने का निर्देश दिया है. मंत्री ने निगम के अध्यक्ष सह विभागीय सचिव विनय कुमार चौबे को निगम का संचालन प्रोफेशनल तरीके से करने को लेकर एक कमेटी बनाने को कहा है. सोमवार को झारखंड खाद्य निगम के कार्यकलापों की […]
विज्ञापन
रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने राज्य खाद्य निगम (जीएसफसी) में ढांचागत परिवर्तन करने का निर्देश दिया है. मंत्री ने निगम के अध्यक्ष सह विभागीय सचिव विनय कुमार चौबे को निगम का संचालन प्रोफेशनल तरीके से करने को लेकर एक कमेटी बनाने को कहा है. सोमवार को झारखंड खाद्य निगम के कार्यकलापों की समीक्षा करते हुए मंत्री ने निगम के अकाउंट एवं ऑडिट में पीछे रहने पर असंतोष जताया.
निगम मुख्यालय में वर्ष 2015 और जिलों में वर्ष 2012-13 तक का ही अकाउंट व ऑडिट हुआ है. श्री राय ने दो माह के अंदर अकाउंटिंग और ऑडिट पूरा करा कर सीएजी से स्टैच्यूटरी ऑडिट शुरू कराने का निर्देश दिया. उन्होंने निगम के दायित्व व संपत्ति की रिपोर्ट मांगी. गोदामों की स्थिति से भी अवगत हुए. इस मौके पर मंत्री को बताया गया कि बिहार से बंटवारे के समय निगम को 80 गोदाम मिले थे. बाद में 160 गोदामों का निर्माण कराया गया. श्री राय ने गोदामों की वर्तमान स्थिति पर रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कॉरपोरेशन सुपर सीडेड (अवक्रमित) हो गया है.
यह स्वायतशासी होने की जगह पूरी तरह से सरकार द्वारा संचालित हो रहा है. अधिकारियों ने बताया कि निगम में कार्यबल की कमी है. इस पर मंत्री ने स्वीकृत और कार्यरत कार्यबल का विवरण मांगते हुए रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने को कहा. निगम के बायलॉज में आवश्यक सुधार कर सक्षम सक्रिय और लाभकारी संस्था बनाने को कहा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










