18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला आयोग की टीम ने की मुरहू कांड की जांच

रांची: मुरहू में डायन बता कर ग्राम प्रधान और उसकी पत्नी की शनिवार को हुई हत्या के मामले में सोमवार को महिला आयोग की पूरी टीम घटनास्थल पर पहुंची़ आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण एवं सदस्याओं ने पूरे मामले की जांच की़. अध्यक्ष कल्याणी शरण ने बताया कि बड़े ही क्रूरता से ग्राम प्रधान एवं […]

रांची: मुरहू में डायन बता कर ग्राम प्रधान और उसकी पत्नी की शनिवार को हुई हत्या के मामले में सोमवार को महिला आयोग की पूरी टीम घटनास्थल पर पहुंची़ आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण एवं सदस्याओं ने पूरे मामले की जांच की़.

अध्यक्ष कल्याणी शरण ने बताया कि बड़े ही क्रूरता से ग्राम प्रधान एवं उसकी पत्नी की हत्या की गयी है़ ग्राम प्रधान की लगभग 100 वर्षीय बूढ़ी मां अब भी जीवित हैं, जो घटना से काफी भयभीत हैं. उन्होंने कहा कि जब आरोपी से पूछा कि क्यों मारा, तो उसने जवाब दिया कि मार कर अच्छा तो नहीं लग रहा है, पर उसके बुरी नजर के कारण मेरे काड़ा की मौत हाे गयी़ श्रीमती कल्याणी ने कहा कि आरोपी ने डायन समझ कर दोनों की खुरपीनुमा हथियार से हत्या की है़ वहीं, आयोग की टीम ने खूंटी एसपी से मुलाकात की और डायन-बिसाही मामले को लेकर चर्चा की.

महिला आयोग ने की दो अन्य मामलों की सुनवाई : महिला आयोग में सुनवाई के दौरान सोमवार को दो मामलों का निबटारा भी किया गया़ सुनवाई में हजारीबाग और कोडरमा से जुड़े मामले शामिल थे़ कोडरमा के एक मामले में रेलवे के ड्राइवर पति पर पहली पत्नी ने आरोप लगाया कि गलती से उसे दूसरी पत्नी बताया गया है, जबकि

उसके पास पहली पत्नी होने के पूरे साक्ष्य हैं. जिसे लेकर उसने आयोग का दरवाजा खटखटाया है. सुनवाई के दौरान आरोपी पति ने आयोग के समक्ष अपनी गलती भी स्वीकार की है़ उसे पहली पत्नी माना़ साथ ही उसने अंडरटेकिंग भी दिया है कि आयोग जो फैसला देगा, उसे वह स्वीकार करेगा़ मामले पर फैसला अगली सुनवाई में लिया जायेगा़

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel