24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चड्डी-बनियान गिरोह के सदस्यों की तलाश में बंगाल जायेगी पुलिस

डीजीपी के निर्देश पर पुलिस और सीआइडी की टीम का गठन गिरोह के सदस्यों का फोटो चौक-चौराहों पर लगाने का निर्देश पुदांग की ज्वेलरी दुकान में चोरी और एक अन्य घटना में शामिल अपराधियों में कुछ का चेहरा समान रांची : राजधानी में चोरी की घटना को अंजाम देनेवाले चड्डी-बनियान गिरोह के सदस्यों की तलाश […]

डीजीपी के निर्देश पर पुलिस और सीआइडी की टीम का गठन
गिरोह के सदस्यों का फोटो चौक-चौराहों पर लगाने का निर्देश
पुदांग की ज्वेलरी दुकान में चोरी और एक अन्य घटना में शामिल अपराधियों में कुछ का चेहरा समान
रांची : राजधानी में चोरी की घटना को अंजाम देनेवाले चड्डी-बनियान गिरोह के सदस्यों की तलाश में रांची पुलिस और सीआइडी की एक टीम बंगाल जायेगी. डीजीपी डीके पांडेय के निर्देश पर टीम का गठन किया गया है. डीजीपी ने गिरोह में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी में आये गिरोह के सदस्यों का फोटो चौक-चौराहों पर लगाने का निर्देश दिया है. गिरोह के सदस्यों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए रांची पुलिस को बंगाल पुलिस और बंगाल सीआइडी की टीम से भी संपर्क करने का निर्देश दिया गया है. पूरे मामले की मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी सीआइडी को सौंपी गयी है. सिटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि जल्द ही टीम को पश्चिम बंगाल भेजा जायेगा.
सिटी एसपी ने बताया कि शुक्रवार की रात चड्डी-बनियान गिरोह ने पुदांग ओपी क्षेत्र स्थित एक ज्वेलरी दुकान से नकद सहित 48 लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली थी. इस घटना में पश्चिम बंगाल के गिरोह के नौ सदस्यों के शामिल होने की जानकारी मिली है.
सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिले हैं. गिरोह के सदस्य पूर्व में राजधानी में चोरी की कुछ घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. गिरोह के सदस्यों के बारे में जानकारी एकत्र कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए राजधानी में भी अलग से एक टीम का गठन किया गया है. पुलिस की लगातार छापेमारी अपराधियों को पकड़ने के लिए जारी है.
पुदांग की ज्वेलरी दुकान में चोरी और एक अन्य घटना में शामिल अपराधियों में कुछ का चेहरा समान है. अपराधियों के बारे में और जानकारी एकत्र की जा रही है. जल्द ही चौक-चौराहों पर अपराधियों का फोटाे लगाया जायेगा, ताकि उन्हें देख कर लोग उनके बारे में पुलिस को सूचना दे सकें.
रांची. रांची पुलिस ने पुंदाग में ज्वेलरी दुकान सहित चोरी की अन्य घटना में शामिल चड्डी-बनियान गिरोह के सदस्यों का फोटो रविवार की रात जारी कर दिया. फोटो सीसीटीवी से प्राप्त वीडियो फुटेज से तैयार किया गया है. पुलिस ने गिरोह के 10 सदस्यों का फोटो जारी किया है. गिरोह से जुड़े अपराधियों के बारे में सूचना देनेवालों को उचित पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है. गिरोह के सदस्यों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए सदर डीएसपी को नोडल ऑफिसर बनाया गया है. सूचना देने के लिए सदर डीएसपी, सिटी एसपी और कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया गया है.
जेवर व्यवसायियों के साथ एसएसपी ने की बैठक
रांची. पुदांग ओपी क्षेत्र स्थित ज्वेलरी दुकान से चोरी की घटना के बाद रविवार को एसएसपी ने जेवर व्यवसायियों के साथ बैठक की. व्यवसायियों को सुरक्षा के लिए गार्ड रखने, सतर्कता से कार्य करने सहित अन्य निर्देश दिये गये. इसके बाद एसएसपी ने देर रात राजधानी के सभी डीएसपी और थानेदारों के साथ बैठक की. उन्होंने चोरी की घटना पर नियंत्रण लाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये. थाना प्रभारी को अपने-अपने इलाके में देर रात तक गश्ती पर रहने के लिए कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें