Advertisement
हेमंत के घर जुटा विपक्ष मरांडी पहुंचे, बनी रणनीति
रांची : राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर रणनीति बनाने को लेकर रविवार की देर शाम विपक्षी विधायकों की बैठक प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के आवास पर हुई़ यूपीए फोल्डर के विधायक सोमवार को एक साथ वोटिंग के लिए जायेंगे़ बैठक में झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और पार्टी विधायक प्रकाश राम भी पहुंचे थे़ माले विधायक […]
रांची : राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर रणनीति बनाने को लेकर रविवार की देर शाम विपक्षी विधायकों की बैठक प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के आवास पर हुई़ यूपीए फोल्डर के विधायक सोमवार को एक साथ वोटिंग के लिए जायेंगे़ बैठक में झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और पार्टी विधायक प्रकाश राम भी पहुंचे थे़ माले विधायक राजकुमार यादव भी मौजूद थे़ बैठक में कहा गया कि यह दो विचारधारा की लड़ाई है़ मीरा कुमार अनुभवी प्रत्याशी है़
यूपीए के सभी विधायक राष्ट्रपति चुनाव से गोलबंदी की शुरुआत करेंगे़ यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी़ जेल में बंद यूपीए विधायकों के वोट के लिए न्यायिक प्रक्रिया सोमवार को जल्द पूरी करने की बात कही गयी़ इसके साथ ही झापा विधायक एनोस एक्का और बसपा विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता को भी अपने पक्ष में लाने पर भी चर्चा हुई़ बैठक में कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास भी पहुंचे थे़
श्री दास को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर झारखंड का प्रभारी बनाया गया है.बैठक में कांग्रेस की ओर से सुखदेव भगत, आलमगीर आलम व इरफान अंसारी शामिल हुए़ वहीं झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी, नलीन सोरेन, दशरथ गगराई, कुणाल षाड़ंगी, चमरा लिंडा, अमित महतो, दीपक बिरुआ आदि मौजूद थे.
यह दो विचारधारा की लड़ाई है,मीरा कुमार अनुभवी प्रत्याशी है
यूपीए के सभी विधायक राष्ट्रपति चुनाव से गोलबंदी की शुरुआत करेंगे
बैठक में मासस विधायक अरुप चटर्जी नहीं पहुंच पाये थे़ प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने उनसे फोन पर बात की़ विपक्षी नेताओं को अरुप चटर्जी ने भरोसा दिलाया कि वह यूपीए के साथ है़ं
यूपीए एकजुट है़ हार-जीत की बात नहीं है़ हम विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे है़ं विपक्ष आगे भी मिल कर संघर्ष करेगा़ आने वाले दिनों में इस एकजुटता के बल पर राज्य हित में साझा कार्यक्रम चलायेंगे. प्रदेश में विरोधियों को हम शिकस्त देंगे़
सुखदेव भगत, प्रदेश अध्यक्ष व विधायक
यूपीए का वोट इंटैक्ट है़ मीरा कुमार के पक्ष में पूरा यूपीए वोट करेगा़ भाजपा के खिलाफ हम लंबी लड़ाई के लिए तैयार है़ राज्य हित में यूपीए की यह एकजुटता आगे भी जारी रहेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement