रांची में एक ही एजेंसी धनबाद वाइन को बालू का स्टॉक लाइसेंस दिया गया है, जिनसे बालू लेकर वाहन मालिक शहर में आपूर्ति करते हैं. हालांकि, वाहन मालिक स्टॉकिस्ट पर दर बढ़ाने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, स्टॉकिस्ट द्वारा वाहन मालिकों पर ही दर बढ़ाये जाने का आरोप लगाया गया है. बहरहाल, जनता को इस समय प्रति ट्रक डेढ़ हजार रुपये अधिक कीमत पर बालू लेना पड़ रहा है. इधर, रांची के उपायुक्त ने एसडीओ को बालू की कालाबाजारी रोकने का निर्देश दिया है.
Advertisement
बालू की हो रही कालाबाजारी, 2500 की जगह 4000 में आ रहा एक ट्रक बालू
रांची: रांची में बालू की कालाबाजारी हो रही है. जून तक 2500 रुपये प्रति ट्रक बिकनेवाले बालू की कीमत बढ़कर 4000 रुपये प्रति ट्रक हो गयी है. कहा जा रहा है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा बारिश के मौसम में 15 जून से 15 सितंबर तक बालू के उत्खनन पर रोक लगा दी गयी है. […]
रांची: रांची में बालू की कालाबाजारी हो रही है. जून तक 2500 रुपये प्रति ट्रक बिकनेवाले बालू की कीमत बढ़कर 4000 रुपये प्रति ट्रक हो गयी है. कहा जा रहा है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा बारिश के मौसम में 15 जून से 15 सितंबर तक बालू के उत्खनन पर रोक लगा दी गयी है. इस वजह से जिनके पास पूर्व से बालू का स्टॉक है, वे बेच रहे हैं.
रांची में एक ही एजेंसी धनबाद वाइन को बालू का स्टॉक लाइसेंस दिया गया है, जिनसे बालू लेकर वाहन मालिक शहर में आपूर्ति करते हैं. हालांकि, वाहन मालिक स्टॉकिस्ट पर दर बढ़ाने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, स्टॉकिस्ट द्वारा वाहन मालिकों पर ही दर बढ़ाये जाने का आरोप लगाया गया है. बहरहाल, जनता को इस समय प्रति ट्रक डेढ़ हजार रुपये अधिक कीमत पर बालू लेना पड़ रहा है. इधर, रांची के उपायुक्त ने एसडीओ को बालू की कालाबाजारी रोकने का निर्देश दिया है.
स्टॉकिस्ट ने बढ़ा दी बालू की दर : बालू ट्रक एसोसिएशन के सचिव मोइज उर्फ भोलू ने स्टॉकिस्ट पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले कंंपनी द्वारा प्रति ट्रक 300 रुपये चालान काटा जाता था. अब इसे बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति ट्रक कर दिया गया है. जो सरकार की दर से काफी अधिक है. वहीं, बालू के लोडिंग चार्ज भी 700 रुपये प्रति ट्रक से बढ़ाकर 1200 रुपये प्रति ट्रक कर दिया गया है. इस वजह से बालू की कीमत 1500 रुपये प्रति ट्रक बढ़ गयी है. यह सब स्टॉकिस्ट के कारण हो रहा है. वहीं खूंटी, रामगढ़, हजारीबाग में किसी को भी स्टॉकिस्ट का लाइसेंस नहीं दिया गया है.
वाहन मालिकों के कारण बढ़े दाम : रांची में बालू स्टॉकिस्ट धनबाद वाइन के संचालक शंकर सिंह ने कहा कि वाहन मालिकों ने ही कृत्रिम कमी बनाकर बालू का दाम बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा कि वर्षों से अवैध बालू का कारोबार करनेवाले कुछ वाहन मालिक हम पर बालू कालाबाजारी का आरोप लगाया जा रहा है. जबकि कंपनी द्वारा सभी मानक पूरा करने के बाद ही डंप लाइसेंस मिला है. पूर्व में देखा गया है कि बरसात में चालान नहीं काटने के बावजूद कुछ वाहन मालिकों द्वारा अवैध बालू ढोकर लाखों-करोड़ों की कमाई प्रत्येक साल की जाती रही है. यही वाहन मालिक धनबाद वाइन पर बिना चालान बालू देने का दबाव दे रहे हैं. जबकि धनबाद वाइन द्वारा जितना लोड दिया जाता है, उतने का ही चालान दिया जाता है. बिचौलियों के कारण अप्रत्याशित वृद्धि कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement