25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिश्वत लने वाले सहायक अभियंता और क्लर्क भेजे गये जेल

रांची: निगरानी ने विद्युत कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता सूर्या मिंज के खिलाफ शुक्रवार को निगरानी थाने में केस दर्ज कर लिया है. उन पर विद्युत कार्य विभाग के सहायक अभियंता अजय कुमार के साथ मिल कर ठेकेदार सतीश कुमार से बिल पास करने के एवज में कमीशन मांगने का आरोप है. प्राथमिकी दर्ज कर […]

रांची: निगरानी ने विद्युत कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता सूर्या मिंज के खिलाफ शुक्रवार को निगरानी थाने में केस दर्ज कर लिया है. उन पर विद्युत कार्य विभाग के सहायक अभियंता अजय कुमार के साथ मिल कर ठेकेदार सतीश कुमार से बिल पास करने के एवज में कमीशन मांगने का आरोप है.

प्राथमिकी दर्ज कर निगरानी डीएसपी मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने धुर्वा स्थित उनके ऑफिस में सर्च किया. इस दौरान निगरानी ने ऑफिस से कई दस्तावेज जांच के लिए जब्त किये. निगरानी के अधिकारी अब अनुसंधान के दौरान यह पता लगायेंगे कि कार्यपालक अभियंता पर जो आरोप लगाया गया है, वह सही है अथवा गलत. आरोप सही पाये जाने पर निगरानी आगे की कार्रवाई करेगी.

उल्लेखनीय है कि निगरानी की टीम ने गुरुवार को कांके स्थित ऑफिस से विद्युत कार्य विभाग के सहायक अभियंता अजय कुमार और हेड क्लर्क अरविंद प्रसाद को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. अजय कुमार ने डीएसपी मिथिलेश कुमार को बताया था कि उन्होंने रिश्वत के रुपये कार्यपालक अभियंता के लिये थे. इसी आधार पर निगरानी ने कार्यपालक के खिलाफ केस दर्ज किया है. इधर पूछताछ के बाद निगरानी ने सहायक अभियंता और अरविंद प्रसाद को जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें