Advertisement
पुलिसवाला बन व्यवसायी की पत्नी से गहने ठग कर चंपत
रांची : रातू रोड के पोपुलर नर्सिंग होम के समीप रहनेवाले व्यवसायी टीएन सिंह की पत्नी किरण देवी से दो व्यक्तियों ने पुलिसवाला बन कर गहने ठग लिये और चंपत हो गये़ घटना बुधवार सुबह 8.30 बजे की है, लेकिन इस संबंध में रात में महिला ने प्राथमिकी दर्ज करायी है़ बताया जाता है कि […]
रांची : रातू रोड के पोपुलर नर्सिंग होम के समीप रहनेवाले व्यवसायी टीएन सिंह की पत्नी किरण देवी से दो व्यक्तियों ने पुलिसवाला बन कर गहने ठग लिये और चंपत हो गये़ घटना बुधवार सुबह 8.30 बजे की है, लेकिन इस संबंध में रात में महिला ने प्राथमिकी दर्ज करायी है़
बताया जाता है कि किरण देवी अपनी नौकरानी के घर से लौट रहीं थीं़ उसी समय एक जेवर दुकान के पास उन्हें दो लोग मिले़ उन्होंने अपना परिचय पुलिस के रूप में दिया़
उन्होंने कहा कि चेन छिनतई की घटना बहुत बढ़ गयी है, इसलिए महिलाओं के गहने पहन कर निकलने पर रोक लगा दी गयी है़ हमारे लोग गहने पहन कर निकली महिलाओं की चेकिंग कर रहे हैं, इसलिए आप अपने गहने उतार कर हाथ में रख ले़ं यह कहते हुए दोनों ठगों ने महिला के सारे गहने उतरवा एक कागज मेें लपेट कर दे दिया़ बोलो कि इसे छिपा कर ले जाइये और घर में निकाल कर रख दीजिये़ जब महिला घर पहुंची तो कागज में नकली गहने थे़ महिला ने इस बात की जानकारी अपने पति टीएन सिंह को दी, लेकिन वे लोग पुलिस को इसकी सूचना नहीं देना चाहते थे़ गौरतलब है कि मंगलवार को भी डोरंडा थाना क्षेत्र के हाथीखाना में एक बुजुर्ग महिला से इसी तरह ठगी की गयी थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement