उन्होंने इस संबंध में रेलमंत्री मनोज सिन्हा को भी पत्र लिखा है. डीआरएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे उनकी मांगों को अग्रसारित करेंगे. रेलवे के अधिकारी वैकल्पिक व्यवस्था में लगे हुए हैं. छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन के महेंद्र कुमार जैन ने रांची डीआरएम से कामाख्या व गरीब रथ ट्रेन की सेवा फिर से शुरू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इसकी सेवा बंद होने से काफी यात्री परेशान हो गये हैं. उन्होंने झारखंड स्वर्ण जयंती, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का स्टॉपेज कोडरमा व टंडला में देने की मांग की है.
Advertisement
डीआरएम से ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की मांग
रांची: छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन, रांची नागरिक समिति के सचिव और रेलवे के डीआरयूसीसी सदस्य संदीप नागपाल बुधवार को डीआरएम संतोष अग्रवाल से मिले. उन्होंने धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू करने का आग्रह किया है. उन्होंने रांची-भागलपुर, भुवनेश्वर-धनबाद गरीब रथ एक्सप्रेस को गोमो या आसनसोल मार्ग से चलाये जाने की भी […]
रांची: छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन, रांची नागरिक समिति के सचिव और रेलवे के डीआरयूसीसी सदस्य संदीप नागपाल बुधवार को डीआरएम संतोष अग्रवाल से मिले. उन्होंने धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू करने का आग्रह किया है. उन्होंने रांची-भागलपुर, भुवनेश्वर-धनबाद गरीब रथ एक्सप्रेस को गोमो या आसनसोल मार्ग से चलाये जाने की भी मांग की.
तय समय पर रवाना हुई रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस
रांची. चंद्रपुरा-धनबाद रेल मार्ग के बंद होने के कारण रद्द की गयी रांची-वनांचल एक्सप्रेस (13403/04) की सेवा बुधवार से बहाल कर दी गयी. रेलवे के पूछताछ कार्यालय से फोन पर जानकारी ले रहे यात्री इसके चलने की सूचना से खुश हैं. रांची से बुधवार को यह ट्रेन अपने तय समय से रवाना हुई.
बदले हुए मार्ग से चलेगी वनांचल एक्सप्रेस
रांची-भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस गुरुवार से परिवर्तित मार्ग वाया बोकारो-भोजडीह-जयचंडी पहाड-आसनसोल के रास्ते चलायी जायेगी. वहीं, गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस (15027/28), धनबाद-एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस (13351/52) और हावड़ा-जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस (11448/47) काे तेतुलमारी स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है. इसके अलावा धनबाद-रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस (13303/04) का समय बदला गया है. धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस (13303) अब धनबाद से 05.40 के स्थान पर 05.10 बजे रवाना होगी और रांची 09.55 बजे के स्थान पर 11.50 बजे पहुंचेगी. वापसी में रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस (13304) रांची से 18.15 बजे के स्थान पर 16.05 बजे खुलेगी और 22.35 के स्थान पर 23.05 बजे धनबाद पहुंचेगी. इस ट्रेन की नयी समय सारिणी से प्रतिदिन आनेवाले यात्रियों को काफी परेशानी होगी. विशेषकर अॉफिस व काम काज अौर पढ़ाई करनेवाले छात्रों को.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement