रांची : देश के कई स्टेशनों को पीपीपी मॉडल से विकसित करने की तैयारी शुरू हो चुकी है. 9 जून को भोपाल स्थित हबीबगंज रेलवे स्टेशन देश को पहला निजी स्टेशन होगा. इसी क्रम में रांची और जमशेदपुर स्टेशन भी है. इन्हें विकसित करने की योजना है. इसके लिए टेंडर निकाला जा चुका. रांची रेलवे स्टेशन के पुनिर्विकास के लिए जारी टेंडर की अंतिम तिथि 25 मई थी. इसके लागत का अनुमान 100 करोड़ लगाया गया है.
इस योजना के तहत वर्तमान स्टेशन के प्लेटफार्म छह के बाद की खाली जगह का उपयोग किया जायेगा. रेलवे स्टेशनों के आसपास की जमीन में कामर्शियल हब विकसित हो इसके लिए निजी कंपनी के मॉल, कॉमर्शियल भवन का निर्माण होगा. स्टेशन का विकास इस तरह से किये जाने की योजना जो सिर्फ यात्रा तक ही सीमित नहीं हो बल्कि वह शहर का प्रमुख व्यवसायिक केंद्र के रूप में रहे. मैरिज, कम्यूनिटी हॉल, मल्टी स्टोरी कार पार्क,ऑफिस बिल्डिंग, पेट्रोल पंप, पब्लिक लाइब्रेरी , कॉन्फ्रेंस हॉल, हॉस्पीटल और हॉल के निर्माण की भी योजना है.
टेंडर में रांची रेलवे स्टेशन के विकास के लिए जिन बिन्दुओं पर जोर देने की बात कही गयी है. उनमें स्टेशन को जाममुक्त बनाने की योजना शामिल है. विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने के लिए कई बिन्दुओं पर ध्यान दिये जाने की बात कही गयी है.