23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौ करोड़ रूपये की लागत से रांची रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, होंगी ये सुविधाएं

रांची : देश के कई स्टेशनों को पीपीपी मॉडल से विकसित करने की तैयारी शुरू हो चुकी है. 9 जून को भोपाल स्थित हबीबगंज रेलवे स्टेशन देश को पहला निजी स्टेशन होगा. इसी क्रम में रांची और जमशेदपुर स्टेशन भी है. इन्हें विकसित करने की योजना है. इसके लिए टेंडर निकाला जा चुका. रांची रेलवे […]

रांची : देश के कई स्टेशनों को पीपीपी मॉडल से विकसित करने की तैयारी शुरू हो चुकी है. 9 जून को भोपाल स्थित हबीबगंज रेलवे स्टेशन देश को पहला निजी स्टेशन होगा. इसी क्रम में रांची और जमशेदपुर स्टेशन भी है. इन्हें विकसित करने की योजना है. इसके लिए टेंडर निकाला जा चुका. रांची रेलवे स्टेशन के पुनिर्विकास के लिए जारी टेंडर की अंतिम तिथि 25 मई थी. इसके लागत का अनुमान 100 करोड़ लगाया गया है.

इस योजना के तहत वर्तमान स्टेशन के प्लेटफार्म छह के बाद की खाली जगह का उपयोग किया जायेगा. रेलवे स्टेशनों के आसपास की जमीन में कामर्शियल हब विकसित हो इसके लिए निजी कंपनी के मॉल, कॉमर्शियल भवन का निर्माण होगा. स्टेशन का विकास इस तरह से किये जाने की योजना जो सिर्फ यात्रा तक ही सीमित नहीं हो बल्कि वह शहर का प्रमुख व्यवसायिक केंद्र के रूप में रहे. मैरिज, कम्यूनिटी हॉल, मल्टी स्टोरी कार पार्क,ऑफिस बिल्डिंग, पेट्रोल पंप, पब्लिक लाइब्रेरी , कॉन्फ्रेंस हॉल, हॉस्पीटल और हॉल के निर्माण की भी योजना है.

टेंडर में रांची रेलवे स्टेशन के विकास के लिए जिन बिन्दुओं पर जोर देने की बात कही गयी है. उनमें स्टेशन को जाममुक्त बनाने की योजना शामिल है. विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने के लिए कई बिन्दुओं पर ध्यान दिये जाने की बात कही गयी है.

1. स्टेशन आने वाले यात्री और जाने वाले यात्रियों के लिए अलग -अलग इंट्री और एक्जिट प्वाइंट
2. स्टेशन के अंदर कैटरिंग, स्मॉल रिटेल, वॉश रूम , क्लोक रूम , पेयजल की दुरूस्त व्यवस्था
3. ज्यादा भीड़ -भाड़ की स्थिति से निपटने के लिए अलग से व्यवस्था
4.एटीएम, फार्मेसी की सुविधा
5. शहर में मौजूद अन्य परिवहन तंत्र के साथ इंट्री और एक्जिट प्वाइंट के साथ लिंक
6. प्लेटफार्म में किसी भी तरह की पार्सल मूवमेंट पर पूरी तरह से रोक
7. स्टेशन में वैसे चिन्हों व संकेतों का इस्तेमाल किया जाये जो यूजर फ्रेंडली हो और अंतर्राष्ट्रीय लोग भी इसे समझ सके
8.स्टेशन में अन्य सुविधा जैसे रिटेल , शॉपिंग और फूड कोर्ट की व्यवस्था. टेंडर में पैसेंजर के लिए ऐसी व्यवस्था के निर्माण की बात की गयी है, जिसे भविष्य में फ्यूचर मेट्रो रेलवे, रैपिड बस ट्रांजिट से जोड़ा जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें