रांची. आयुष्मान भारत योजना में कागजी कार्रवाई बाधक न बन सके, इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री ने विशेष प्रावधान शुरू करने की घोषणा की है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने गरीबों को राहत देने के उद्देश्य से राज्य के प्रत्येक जिले में 100-100 नाम विशेष रूप से राशन कार्ड में जोड़ने की पहल की है. इसके लिए राज्य की सभी विधानसभा से निर्वाचित विधायकों और सांसदों से अपील की गयी है कि वे अपने जिलों से ऐसे 100 गरीब-असहाय मरीजों का नाम तुरंत राशन कार्ड सूची में जुड़वाएं, ताकि उनका समय रहते इलाज सुनिश्चित हो सके और वे अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के पास खाद्य आपूर्ति विभाग की भी जिम्मेदारी है. उन्होंने बताया कि वर्तमान गाइडलाइन के अनुसार केंद्र सरकार की नीति में नाम काटे बिना नया नाम नहीं जोड़ा जा सकता है. ऐसे में बड़ी संख्या में गरीब लोग सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं. राज्य सरकार ने मानवीय दृष्टिकोण से विशेष परिस्थिति में यह छूट देने का फैसला किया है. डॉ अंसारी ने इस सुविधा को लागू करते हुए कहा कि राज्य के सभी विधायकों और सांसदों से आग्रह है कि यदि उनके क्षेत्र में कोई गरीब मरीज ऐसा है, जिसका नाम राशन कार्ड में शामिल नहीं है और वह आर्थिक तंगी के कारण इलाज नहीं करा पा रहा है, तो वे तुरंत संबंधित उपायुक्त और जिला आपूर्ति पदाधिकारी से संपर्क कर उसका नाम सूची में जुड़वाएं, ताकि उस मरीज का तत्काल इलाज सुनिश्चित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

