रांची.
झारखंड में माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (एमएसएमइ) को वित्तीय अनुपालन एवं अकाउंटिंग में मदद करने के लिए राज्य सरकार 10 टेक कंपनियों का सहयोग लेगी. ये कंपनियां उद्योगों को अपने उत्पाद को आगे ले जाने में सहयोग करेंगी. इसको लेकर झारखंड इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (जिडको) ने रैंप प्रोग्राम के तहत कांके रोड स्थित होटल हॉलीडे होम में बिजशाला कार्यशाला का आयोजन किया. इस दौरान झारखंड के उद्यमियों को वित्तीय साक्षरता, डिजिटल क्षमता और प्रोफेशनल समाधान उपलब्ध कराने के लिए वित्तीय अनुपालन, अकाउंटिंग टूल्स और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की व्यावहारिक जानकारी दी गयी.एमएसएमइ को पेशेवर ढंग से काम करना होगा : सचिव
इस मौके पर उद्योग विभाग के सचिव ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में एमएसएमइ को पेशेवर ढंग से काम करना होगा और जिडको का यह प्रयास उन्हें समाधान आधारित प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा. जिडको के प्रबंध निदेशक ने कहा कि एमएसएमइ को सशक्त बनाना राज्य के औद्योगिक विकास के लिए जरूरी है. उन्होंने बिजशाला को झारखंड को भविष्य में मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में एक मजबूत पहल बताया. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश है. पूर्वी क्षेत्र में झारखंड भी इस दिशा में नंबर वन बनना चाहता है. कार्यक्रम को झारक्राफ्ट की प्रबंध निदेशक गरिमा सिंह, झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमन पाठक, एमएसएमइ के डीएफओ इंद्रजीत यादव व जिडको के जीएम संजय कुमार साहू ने भी संबोधित किया. कार्यशाला में लाइव डेमो, विशेषज्ञ पैनल और इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किये गये, जिनमें एमएसएमइ को ई-इनवॉइसिंग, ऑटोमेटेड बुककीपिंग और रियल-टाइम वित्तीय विश्लेषण की जानकारी दी गयी. गौरतलब है कि झारखंड में करीब 15 लाख से अधिक एमएसएमइ कार्यरत हैं.ये टेक कंपनियां अपने टूल्स और सेवाओं से करेंगी मदद
जोहा बुक्स : क्लाउड आधारित अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर, जीएसटी कंप्लायंस और ऑटोमेशन फीचर्सटैली सॉल्यूशन : अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम सेव्यापार : छोटे व्यापारियों और रिटेलर्स के लिए मोबाइल-फर्स्ट प्लेटफॉर्मबूकीपर : फ्रीलांसर और सूक्ष्म उद्यमियों के लिए हल्का अकाउंटिंग ऐपओडू : इंटीग्रेटेड अकाउंटिंग सिस्टमटैक्साज : टैक्स फाइलिंग, ऑडिट और सलाहकार सेवाओं वाला प्लेटफॉर्मभारतरथ : ग्रामीण उद्यमियों के लिए लोकलाइज्ड समाधानसंस्कार टेक्नो लैब : कस्टम सॉफ्टवेयर और इंटीग्रेशन सेवाएंसिग्मा : अनुपालन कंसल्टेंसी और वित्तीय ऑडिट समाधान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

