रामगढ़. रांची रोड मरार स्थित स्कॉलर्स हाई के छात्रों ने राज्य व जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. बोकारो डीपीएस में राज्यस्तरीय आयोजित इस प्रतियोगिता में स्कॉलर्स हाई विद्यालय के आयुष राज ने प्रतियोगिता के जूनियर आयु वर्ग 14 से 18 के समूह में रजत पदक व शरीर रचना में कांस्य पदक व आर्य कुमार ने हस्त संतुलन योगासन में चौथा स्थान प्राप्त किया. जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में आयुष राज ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. सुदर्शन कुमार गुप्ता ने स्वर्ण पदक व रजत पदक प्राप्त किया. सृष्टि राज ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. आर्य कुमार, अदिति शर्मा, मानशिखा ने रजत पद प्राप्त किया. प्रतियोगिता में सुदर्शन, मानशिखा, सृष्टि राज कुमारी व अदिति शर्मा ने भी भाग लिया. मंगलवार को योगासन प्रतियोगिता में राज्य व जिला में बेहतर करनेवाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. मंगलवार को वंदना स्थल पर विद्यालय की निदेशिका गीतांजलि जाजू व प्राचार्या नीलकमल ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया. विद्यालय के चेयरमेन गोपाल जाजू ने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

