13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योग से ही मनुष्यों के जीवन में आती है सकारात्मक ऊर्जा : रामजीवन पांडेय

रजरप्पा मंदिर परिसर स्थित गिरिबाबा आश्रम में पतंजलि योग समिति की दो दिवसीय राज्य कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई.

:- झारखंड के 24 जिलों से पहुंचे वरिष्ठ योग साधक रजरप्पा. रजरप्पा मंदिर परिसर स्थित गिरिबाबा आश्रम में पतंजलि योग समिति की दो दिवसीय राज्य कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंड राज्य प्रभारी रामजीवन पांडेय, रामशरण गिरी और राज्य सह प्रभारी अमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर भक्तिमय वातावरण में आरती व भजन प्रस्तुत किये गये. बैठक में विभिन्न जिलों के प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में चल रहे योग शिविर, योग कक्षाएं और सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविरों की जानकारी साझा की. दूसरे दिन सुबह योगाभ्यास सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें योग प्रशिक्षक अमित कुमार और राज्य किसान प्रभारी करम कोयरी ने आसन, प्राणायाम और व्यायाम की विधियों की जानकारी दी। साथ ही घरेलू आयुर्वेदिक उपचारों के उपाय भी बताये गये. मुख्य अतिथि श्री पांडेय ने कहा कि योग जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, शांति और अनुशासन लाता है. पतंजलि परिवार स्वस्थ भारत निर्माण की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है. बैठक के अंत में सर्वसम्मति से यह संकल्प लिया गया कि योग को हर गांव, हर घर तक पहुंचाने का अभियान तेज किया जायेगा. कार्यक्रम में राज्य कार्यालय प्रभारी सतीश कुमार, संगठन मंत्री राम किशोर प्रसाद, संयोजक प्रमोद लाल, पतंजलि प्रभारी बासुदेव कुमार, महेश धोबी, रजनीकांत राठौड़, तिलेश्वर योगी, प्रमोद पासवान, सुरेंद्र प्रसाद, देव कुमार, नेपाल महतो, झलकू महतो, महेंद्र सोनी, सुरेश मुंडा, सुनीता कुमारी, एकता देवी, अरुण कुमार दांगी, उमेश कुमार सहित राज्यभर से सैकड़ों योग साधक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel