गोला. गोला प्रखंड के कुम्हरदगा में गुरुवार को श्रीश्री 108 हनुमत प्राण प्रतिष्ठा पांच दिवसीय महायज्ञ को लेकर गुरुवार को बाजे-गाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा गांव से भैरवी नदी पहुंची. जहां विधिवत पूजा- अर्चना करने के पश्चात कलश में जल उठाकर महिलाएं पैदल चलकर पुनः गांव पहुंची. जहां विधिवत कलश स्थापना के पश्चात यज्ञ शुरू किया गया. इस दौरान जगह-जगह कलशधारियों को पानी, शरबत पिलाया गया. कलश यात्रा के दौरान जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारे लगाये गये, जिससे पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. इस दौरान कई युवक हनुमान का वेश में गद्दा लेकर कलश यात्रा में शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल एवं समाजसेवी पीयूष चौधरी शामिल हुए. श्री जायसवाल ने कहा कि यज्ञ के आयोजन होने से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय होता है. मौके पर महाकाल सेवा समिति सहित अन्य लोगों ने शरबत का वितरण किया. मौके पर उत्तम कुमार कुशवाहा, सूरज वर्मा, संजय प्रसाद, कमलेश महतो, संतोष ठाकुर, सिकंदर शर्मा, सुखेंद्र साहू, कैलाश महतो, किशोर महतो, सिकंदर महतो, बालेश्वर बेदिया, जानकी महतो सहित अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से रुपेश महथा, संतोष चौधरी, प्रीतम झा, जगेश्वर महतो, दिनेश महतो, भुनेश्वर महथा, मनोहर महथा, लालकिशुन महथा, जगत महतो, परमेश्वर महथा, बिंदेश्वर महतो, कजरु करमाली, दीपक महथा, संध्या देवी, सकुल महथा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

