22.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

राशि नहीं मिलने पर महिलाएं पहुंची प्रखंड कार्यालय

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने पर गोला प्रखंड क्षेत्र की सैकड़ों महिलाएं मंगलवार को शिकायत लेकर प्रखंड कार्यालय गोला पहुंची.

Audio Book

ऑडियो सुनें

फोटो फाइल :18 चितरपुर सी – प्रखंड कार्यालय पहुंची महिलाएं :- 8171 महिलाओं का नहीं मिला योजना की राशि गोला. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने पर गोला प्रखंड क्षेत्र की सैकड़ों महिलाएं मंगलवार को शिकायत लेकर प्रखंड कार्यालय गोला पहुंची. महिलाओं ने कहा कि शुरू में चार माह का चार हजार रुपया मिला था. इसके बाद बढ़ी हुई राशि 2500 एवं तीन माह का 7500 रुपया नहीं मिला. जबकि कई महिलाओं ने आवेदन जमा करने के बाद एक बार भी पैसा नहीं मिलने की शिकायत की. बेटुलकला गांव की सविता देवी ने बताया कि मुझे एक बार भी पैसा नहीं मिला है. इसकी जांच में त्रुटि का पता भी नहीं चल रहा है. इसके अलावा अन्य गांव की महिलाओं ने बताया कि सरकार द्वारा लागू किये गये मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि अधिकतर महिलाओं को नहीं दी गयी है. हालांकि कुछ महिलाओं ने यह भी कहा कि पूर्व में चार हजार रुपये की राशि मिली है. इसके बाद बढ़ायी गयी राशि 2500 रुपया नहीं मिला है. इस संबंध में कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा महिलाओं का आधार कार्ड नंबर से स्टेटस की जांच की गयी. जिसमें पैसा नहीं मिलने का स्पष्ट कारण का पता नहीं चल पाया. गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को पूर्व में 1000 रुपये देने की घोषणा झारखंड सरकार द्वारा की गयी थी. बाद में इसे बढ़ाकर 2500 कर दिया गया. बीडीओ सुधा वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का साइट एक दिन पूर्व खुला हुआ है. जिसमें त्रुटि का सुधार किया जा रहा है. उन्होंने लाभ से वंचित महिलाओं को लिखित आवेदन देने की अपील की है, ताकि सुधार किया जा सके. जानकारी के अनुसार गोला प्रखंड में कुल 36303 महिलाओं के द्वारा आवेदन जमा किया गया है. इसमें से 21725 महिलाओं को पैसा मिल चुका है. 6362 महिलाओं का पेंडिंग है. 45 आवेदन रद्द किया गया है. जबकि 8171 महिलाओं का पैसा किसी कारण से नहीं मिल पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel