21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में की तालाबंदी

सुचारूपूर्वक पेयजल आपूर्ति बहाल कराने की मांग को लेकर सिरका तेलियाटांड़ की महिलाओं ने मंगलवार को अरगड्डा-सिरका वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में तालाबंदी की.

प्रदर्शन भी की, पीओ के आश्वासन पर घर लौटी फोटो 18गिद्दी3-प्रदर्शन करती महिलाएं गिद्दी. सुचारूपूर्वक पेयजल आपूर्ति बहाल कराने की मांग को लेकर सिरका तेलियाटांड़ की महिलाओं ने मंगलवार को अरगड्डा-सिरका वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में तालाबंदी की. इसके बाद महिलाओं ने सिरका परियोजना कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. महिलाएं काफी गुस्से में थीं. पीओ के आश्वासन पर वह घर लौंटी. महिलाओं ने कहा कि तेलियाटांड़ गांव में पिछले 10 दिनों से पेयजल की आपूर्ति सुचारूपूर्वक नहीं की जा रही है. इसके कारण लोगों की दिनचर्या बिगड़ गयी है. गांव के लोगों को पानी के लिए सुबह-शाम भटकना पड़ रहा है. पानी के लिए ग्रामीणों को कई तरह की परेशानी उठानी पड़ रही है. महिलाओं ने कहा कि तेलियाटांड़ गांव में हजारों लीटर का एक सिंटेक्स लगा हुआ है. उसमें भी पानी नहीं रहता है. प्रबंधन को इसकी जानकारी दी गयी है, लकिन उनकी ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. प्रबंधन उदासीन है. महिलाओं ने प्रबंधन को चेतावनी दी है कि आश्वासन के तहत सुचारूपूर्वक पेयजल आपूर्ति नहीं की जायेगी, तो इसके विरोध में सिरका परियोजना का उत्पादन कार्य बाधित किया जायेगा. प्रदर्शन में रीता देवी, कौशल्या देवी, मनीता देवी, दशमी देवी, कविता देवी, उर्मिला देवी, चांद बेगम, आत्मा बेगम, रीना देवी सहित कई महिलाएं शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel