कुजू. मांडू प्रखंड क्षेत्र के छोटकी डुंडी (बेडवा) और बड़की डुंडी गांवों में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बना हुआ है. बीते दो दिनों में हाथियों ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ घरों व वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 दिसंबर की रात करीब 12 बजे से 2 बजे तक छोटकी डुंडी (बेडवा) में प्रभु दयाल महतो की लगभग 50 डिसमिल आलू की फसल जंगली हाथियों ने रौंद कर नष्ट कर दी. इसी दौरान विशेश्वर महतो के पक्के मकान में हाथी घुस गये और घर में रखे करीब 45 क्विंटल अनाज समेत घरेलू सामान को नुकसान पहुंचाया. वहीं खागेश्वर महतो की पैशन प्रो मोटरसाइकिल को भी हाथियों ने तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया.इसके अलावा खागेश्वर महतो, तुलेश्वर महतो, चंद्रनाथ महतो, मुकेश महतो, पोखलाल महतो और पन्नालाल महतो सहित कई किसानों की आलू व अन्य फसलें भी नष्ट हो गईं. वहीं 21 दिसंबर की रात 11 बजे से 12 बजे तक छोटकी डुंडी (बेडवा) में बिहारीलाल महतो, धनेश्वर महतो, पंचित महतो और नारायण महतो की जमीन पर लगी फसलों को भी हाथियों ने बर्बाद कर दिया. खेत घरों के काफी नजदीक होने के कारण ग्रामीणों में अब भी हाथियों के दोबारा आने का भय बना हुआ है. इसी क्रम में बड़की डुंडी गांव में भी जंगली हाथियों ने बालेश्वर महतो, भुनेश्वर महतो और कोटेश्वर महतो की फसलों को नुकसान पहुंचाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

