15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा कम्युनिटी सेंटर : चंद्रप्रकाश चौधरी

क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा कम्युनिटी सेंटर : चंद्रप्रकाश चौधरी

27 नवंबर को होगा उद्घाटन, लोगों के लिए गर्व और खुशी का होगा पल प्रतिनिधि, रजरप्पा रजरप्पा क्षेत्र के लोगों के लिए यह गर्व और खुशी का पल है. वर्षों की प्रतीक्षा के बाद रजरप्पा के सांडी गांव स्थित सरस्वती बगीचा परिसर में आधुनिक सुविधाओं से लैस पांच मंजिला कम्युनिटी सेंटर बन कर तैयार हो गया है. यह भवन न केवल सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों का केंद्र बनेगा, बल्कि ग्रामीण विकास की दिशा में एक नया अध्याय भी लिखेगा. इस भवन में शादी-विवाह और अन्य पारिवारिक आयोजनों के लिए हॉल उपलब्ध है. आगंतुकों के ठहरने के लिए आरामदायक कमरे, वाहनों के लिए पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था और सभी मंजिलों को जोड़ने के लिए लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इसमें आधुनिक जिम सेंटर भी हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह भवन क्षेत्र की पहचान बनेगा. रजरप्पा का यह आधुनिक कम्युनिटी सेंटर अब विकास, एकता और प्रगति का प्रतीक बन कर उभरने जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र की बढ़ती जरूरतों और आधुनिक सोच का प्रतीक : सांसद गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि यह कम्युनिटी सेंटर वास्तव में क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र की बढ़ती जरूरतों और आधुनिक सोच का प्रतीक है. अब लोगों को शादी-विवाह या अन्य कार्यक्रमों के लिए दूर शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि इस कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन 27 नवंबर 2025 को किया जायेगा. इसमें लगभग दस हजार लोगों के उपस्थित रहने की संभावना है. इस अवसर पर सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल होंगे. यह आयोजन रजरप्पा क्षेत्र के इतिहास में यादगार पल होगा. भवन निर्माण से स्थानीय लोगों को कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. वहीं, जिम सेंटर से युवा वर्ग में फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. मौके पर अमृतलाल मुंडा, मुकेश सिन्हा, शंकर चौधरी, विक्की चौधरी, विनोद चौधरी, राजदीप चौधरी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel