फोटो फाइल : 26 चितरपुर ई – उपायुक्त को आवेदन देती मुखिया व अन्य रजरप्पा. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के भुचूंगडीह गांव के ग्रामीणों ने मुखिया सुनीता देवी के नेतृत्व में सोमवार को रामगढ़ उपायुक्त एवं डीएफओ को एक पत्र दिया है. जिसमें भुचूंगडीह गांव के अवैध खदान में लगी आग की समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि भुचूंगडीह भैरवी नदी किनारे जान्हेकोचा में बंद पड़े अवैध खदान में पिछले एक माह से अधिक समय से आग लगी हुई है. पिछले दिन आग बुझाने के क्रम में एक मजदूर इसमें समा गया. घटना के बाद आग बुझाने के लिए एलएनटी मशीन लगायी गयी. लेकिन कुछ दिन बाद मशीन को हटा दिया गया. जिससे अब भी आग धधक रही है. अब यहां आग बुझाने का कार्य बंद है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर आग पर पूर्ण रूप से काबू नहीं पाया जाता है, तो कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. पत्र के माध्यम से भुचूंगडीह के अवैध खदान में सुलग रही आग को काबू एवं जिस क्षेत्र में आग लगी है, उस वन क्षेत्र को काटकर अलग करने की मांग की गयी है. इसके अलावे ग्रामीणों ने कहा है कि सीसीएल के अधिकारियों को लिखित निर्देश दिया जाये कि वे जल्द से जल्द अवैध खदानों में लगी आग को बुझाने का काम करें. अन्यथा गांव के लोग यहां से पलायन करने को विवश होंगे. मौके पर जगरनाथ महतो, ठाकुरदास महतो, बसीर अंसारी, समसुल हक, पुनीत महतो, सूरजनाथ महतो, प्रभु महतो, देवकी महतो, त्रिभुवन महतो, मिन्हाज अंसारी, नंदकिशोर महतो, महेश्वर मांझी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है