8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बस स्टैंड बिजुलिया में उत्पाद विभाग की छापामारी, शराब जब्त

बस स्टैंड बिजुलिया में उत्पाद विभाग की छापामारी, शराब जब्त

रामगढ़. उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को बस स्टैंड, बिजुलिया में छापामारी की. छापामारी विभाग के अवर निरीक्षक कांग्रेस कुमार के नेतृत्व में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार, बुंदेल बस (बीआर 31 पी 9401) बोकारो से सीवान जा रही थी. इस दौरान जांच में काफी मात्रा में अवैध शराब को बरामद किया गया. छापामारी में 40 जंबो पानी फिल्टर, रॉयल स्टेज 750 एमएल की 41 बोतलें, रॉयल स्टेज 180 एमएल की 42 बोतलें, विदेशी शराब और किंगफिशर केन बीयर के 125 पीस सहित कुल 38.31 लीटर अवैध विदेशी शराब और 62.50 लीटर अवैध बीयर जब्त की गयी. इस संबंध में विभाग के अवर निरीक्षक कांग्रेस कुमार ने बताया कि जांच में यह जानकारी सामने आयी कि इस अवैध शराब को किसी व्यक्ति द्वारा रामगढ़ से बिहार ले जाने की तैयारी थी. घटना के समय किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. यह पता नहीं चल पाया कि जब्त सामान किसके द्वारा ले जाया जा रहा था. उत्पाद विभाग ने तुरंत सभी संदिग्धों की जांच शुरू कर दी. जब्त सामान का अनुमानित मूल्य करीब 70 हजार बताया गया है. गौरतलब हो कि अवैध शराब को लेकर उत्पाद विभाग समय- समय पर छापामारी अभियान चला रहा है. विभाग का कहना है कि अवैध शराब की बिक्री नहीं होने दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel