12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिद्दी कॉलोनी में 15 दिन से जलापूर्ति ठप, परियोजना का उत्पादन कार्य किया बाधित

परियोजना का उत्पादन कार्य किया बाधित

ट्रांसफॉर्मर व मोटर खराब रहने से उत्पन्न हुई स्थिति, प्रबंधन के आश्वासन पर मानीं महिलाएं प्रतिनिधि, गिद्दी. गिद्दी कॉलोनी में 15 से अधिक दिन से जलापूर्ति ठप है. इसके कारण आक्रोशित महिलाओं ने मंगलवार को गिद्दी परियोजना का उत्पादन कार्य एक घंटे तक बाधित कर दिया. कोलियरी प्रबंधन के आश्वासन पर महिलाओं ने आंदोलन वापस ले लिया. जानकारी के अनुसार, गिद्दी कॉलोनी की महिलाएं सुबह 10 बजे गिद्दी परियोजना पहुंचीं और मशीन को माइंस के रास्ते पर रोक दिया. महिलाओं ने कहा कि गिद्दी गोल्डेन क्लब, तूफान चौक सहित कॉलोनी के बड़े हिस्से में पिछले पेयजलापूर्ति ठप है. मजदूरों को पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है. दिनचर्या बिगड़ गयी है. पानी के लिए मजदूरों को काफी परेशानी हो रही है. महिलाओं ने कहा कि फिल्टर प्लांट का ट्रांसफॉर्मर और गिद्दी क्वायरी का एक मोटर खराब रहने के कारण यहां पर यह स्थिति बनी हुई है. गिद्दी में पेयजलापूर्ति की व्यवस्था खराब हो गयी है. प्रबंधन हमेशा आश्वासन देता है, लेकिन इसमें कोई सुधार नहीं हो रहा है. कोलियरी प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि ट्रांसफॉर्मर बन कर आ गया है. इसे लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. उनके आश्वासन के बाद महिलाओं ने आंदोलन वापस ले लिया. आंदोलन में बलबिंदर कौर, मुन्नी सिंह, ममता देवी, ऋचा देवी, रेणु देवी, उषा देवी, बबिता देवी, रंजीता देवी, सबिता देवी, गुड़िया देवी, मंजू देवी, ए यादव, सुनीता देवी, सोमारी देवी, पारो देवी, विसनी देवी, नैना देवी, गुंजा देवी, प्रदीप कुमार, राजेश ठाकुर शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel