प्रतिनिधि, रामगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को एसपी अजय कुमार की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक हुई. बैठक में कोर्ट से संबंधित मामलों, लंबित कांडों, अतिसंवेदनशील कांड हत्या, पोक्सो, आगजनी, नक्सल, अपराधिक, महिला उत्पीड़न, साइबर धोखाधड़ी, लूट, डकैती, गृहभेदन, चोरी आदि की समीक्षा की गयी. इस दौरान एसपी ने टीएसपीसी व पीएलएफआइ के सक्रिय सदस्यों का प्रोफाइल तैयार करने, संवेदनशील कांडों में जेल से बाहर निकले अभियुक्तों का सत्यापन कर निगरानी रखने व मॉर्निंग मीटिंग कर टास्किंग करने को कहा. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने जन शिकायत से प्राप्त मामलों में लंबित सम्मन, वारंट, कुर्की, पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन, पीजी पोर्टल, आयोग से संबंधित मामलों, लंबित मालखाना का त्वरित कार्रवाई करते हुए निष्पादित करने, महिला उत्पीड़न पोक्सो व बलात्कार के मामलों को दो माह के अंदर निष्पादन करने काे कहा. दुकानों के सामने सीसीटीवी लगवाने, हिट एंड रन मामलों के पीड़ितों को समय पर मुआवजा दिलवाने, डायल 112 में प्राप्त होने वाले शिकायतों का समय पर निपटारा करने, पुराने मामलों में आरोपियों को समय पर अदालत में उपस्थित कराने, अस्पतालों की सुरक्षा, न्यू क्रिमिनल लॉ के तहत ए-साक्ष्य एप का उपयोग, यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने को कहा. बैठक में डीएसपी मुख्यालय, एसडीपीओ, लोक अभियोजक व सभी थाना व ओपी प्रभारी मौजूद थे. एसपी ने 31 पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को किया सम्मानित : अपराध गोष्ठी के बाद पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक 2022 से सम्मानित पुअनि दिगंबर पांडेय को मेडल प्रदान किया गया. पिछले माह में पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों द्वारा अनुसंधान के लिए अलग-अलग उत्कृष्ट कार्यों के लिए 31 पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है