25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भुरकुंडा में निकली तिरंगा यात्रा

देश के वीर जवानों के सम्मान व ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सोमवार को भुरकुंडा में तिरंगा यात्रा निकाली गयी

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भुरकुंडा में निकली तिरंगा यात्रा

19बीएचयू0003-तिरंगा यात्रा में शामिल लोग.

भुरकुंडा. देश के वीर जवानों के सम्मान व ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सोमवार को भुरकुंडा में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. तिरंगा यात्रा की शुरुआत मतकमा चौक से हुई. तिरंगा यात्रा बिरसा चौक, भुरकुंडा बाजार होते हुए थाना मैदान तक गयी. तिरंगा यात्रा का नेतृत्व विधायक रोशनलाल चौधरी कर रहे थे. लोगों ने देश व सैनिकों के सम्मान में नारे लगाये. विधायक श्री चौधरी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान को उसके नापाक कारनामों को करारा जवाब दिया है. साथ ही पूरे विश्व को बता दिया है कि भारत की तरफ आंख उठाने वालों का क्या हस्र होगा. उन्होंने कहा कि हमें अपने देश के सैनिकों के पराक्रम पर गर्व है. पूरा देश सैनिकों के साथ एकजुट है. तिरंगा यात्रा में जिला प्रभारी छोटन सिंह, भाजपा भुरकुंडा मंडल अध्यक्ष सतीश मोहन मिश्रा, भुरकुंडा सांसद प्रतिनिधि राकेश सिन्हा, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, अमरेश सिंह, अमितेश सिंह, पतरातू भाजपा मंडल अध्यक्ष राजाराम प्रजापति, भाजपा भदानीनगर मंडल अध्यक्ष सागर दांगी, जिला मंत्री संजीव कुमार बाबला, सांसद प्रतिनिधि भदानीनगर सुरेंद्र करमाली, योगेश दांगी, ब्यास पांडेय, अशोक सोनी, सत्यनारायण ठाकुर, विश्वरंजन सिन्हा, देवेंद्र सिंह, सोनू कुशवाहा, मोती नारायण सिंह, ज्योति सिंह, अशोक सिंह, सचिन कुमार, पप्पू सिंह, अजय कुमार चौधरी, राकेश जायसवाल, भूपेंद्र कुमार, सत्येंद्र सिंह, राजेश मंडल, विक्रांत साहू, द्वारिका महतो आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel