12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदियों से जल जंगल जमीन की रक्षा कर रहे है आदिवासी : विधायक

पतरातू प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव कोड़ी बाजार में शुक्रवार को प्रकृति पर्व सरहुल सह पहान मिलन समारोह का आयोजन किया गया

प्रकृति पर्व सरहुल सह पहान मिलन समारोह का आयोजन

फोटो फाइल 4आर-13: मंचासीन विधायक, 4आर-14: सरहुल में शामिल लोग.

बरकाकाना. पतरातू प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव कोड़ी बाजार में शुक्रवार को प्रकृति पर्व सरहुल सह पहान मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि विधायक रोशनलाल चौधरी, विशिष्ट अतिथि धर्मगुरु राजेश लिंडा, केंद्रीय अध्यक्ष नीरज मुंडा, मुखिया कोमिला देवी, भुवनेश्वर बेदिया, पंसस कैलाश बेदिया आदि उपस्थित थे. समारोह की अध्यक्षता युगेश बेदिया ने की. संचालन कुलदीप कुंडा व देवलाल मुंडा ने संयुक्त रूप से किया. सुबह से ही सरना स्थल पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ. जो देर शाम तक चलता रहा. सरना स्थल पर पहान द्वारा अपने परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना की. जिसके बाद क्षेत्र की सुख-समृद्धि, उन्नत फसल, अच्छी बारिश की कामना की गयी. विधायक श्री चौधरी ने कहा कि सरहुल प्रकृति का पर्व है जिसकी अदभुत शक्ति है. हम सभी को जल, जंगल, जमीन की सुरक्षा का संकल्प लेने तथा इतिहास को बचाने की जरूरत है. कहा कि सदियों से जल, जंगल व जमीन की रक्षा आदिवासी समुदाय कर रहे हैं. भौतिक सुख छोड़कर लोग प्रकृति से जुड़ रहे हैं. प्रकृति रहेगी तभी जीवन संभव है. उन्होंने कहा कि प्रकृति की जानकारी देकर आने वाली पीढ़ीयों को भी रीति-रिवाजों से जुड़ना आवश्यक है. साथ ही उन्होंने युवाओं को नशापान से दूर रहने का आह्वान किया. समारोह के दौरान कोड़ी, लौवाडीह, दाढ़ीदाग, बारीडीह, कडरू, अरमादाग, जुमरा आदि प्रधान पहान, पहान, पइनभोरा को सम्मानित किया गया. जिसमें कंचन पहान, पइनभोरा घुजा बेदिया, कोटवार बबलू मुंडा, नारायण पहान, लाला बेदिया, दिनेश बेदिया, वंशी मंडा, प्रेमलाल बेदिया, रामविलास बेदिया, नागेश्वर पहान, राथो बेदिया, मुहरा बेदिया, सोहन पहान, विकास बेदिया, छोटे बेदिया, शिवनारायण बेदिया, मोहन बेदिया, शिवदयाल बेदिया कलेश्वर पहान, सुकरा मुंडा, राजेंद्र बेदिया, बालु बेदिया, रामचंद्र बेदिया, मुखलाल बेदिया आदि को सम्मानित किया गया. मौके पर सुदामा बेदिया, बबलू बेदिया, रतन बेदिया, मटुक बेदिया, कामेश्वर बेदिया, संजीत बेदिया, प्रकाश बेदिया, अरुण मुंडा, हितलाल बेदिया, सूरज बेदिया, जुगेश बेदिया, मनोज बेदिया, रामसेवक बेदिया, आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel