रामगढ़. भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ कैंट मंडल ने तिरंगा यात्रा को लेकर ब्रह्मर्षि धर्मशाला के सभागार में बैठक की. बैठक में हर घर तिरंगा यात्रा के प्रभारी मुख्य अतिथि संजीव कुमार बबला ने कहा कि सेना के शौर्य और भारत के हित में हर घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम किया जा रहा है. सभी घरों में तिरंगा झंडा लगाये जायेंगे. मंडल अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव ने बताया कि 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा ब्लॉक चौक से सुभाष चौक मेन रोड तक निकाली जायेगी. मंच का संचालन कैंट मंडल के महामंत्री ऋषिकेश सिंह व धन्यवाद ज्ञापन मंडल के उपाध्यक्ष सुशांत पांडे ने किया. बैठक में सरदार अनमोल सिंह, शिवकुमार महतो, शीतल सिंह, दीपक सोनकर मुन्ना खटिक, बृजेश पाठक, कुणाल दास, सुरेंद्र शर्मा, मणि शंकर ठाकुर, सत्यजीत चौधरी, राजेश ठाकुर, सत्यजीत सिंह, जीतू गोप, संजय श्रीवास्तव, सुरजीत सिंह छाबड़ा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

