9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..लाठी प्रतियोगिता की विजेता टीमों को किया गया सम्मानित

दुलमी प्रखंड के जरियो में लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

फोटो फाइल : 16 चितरपुर सी – प्रतियोगिता का उद्घाटन करती मुखिया दुलमी. दुलमी प्रखंड के जरियो में लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमीरा पंचायत की मुखिया अमरुन निशा एवं विशिष्ट अतिथि जियाउल्लाह अंसारी, शेर बहादुर और तौफिक अंसारी उपस्थित रहे. मुखिया ने कहा कि लाठी खेल आत्मरक्षा का प्रतीक है. उदघाटन के बाद खिलाड़ियों ने शानदार कौशल का प्रदर्शन किया. हर मुकाबले में खिलाड़ियों की फुर्ती और ताकत देखते ही बन रही थी. प्रतियोगिता में लस्कर-ए-मोला अली, तिरला की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. द्वितीय स्थान पर हेजरी स्टार टीम, करमा, तृतीय पर द मोस्ट ऑफ पॉवरफुल नई सराय, चतुर्थ पर चैनगड़ा, पांचवें पर गढ़ा, छठे पर गोमिया, सातवें पर हेमतपुर तथा आठवें स्थान पर पोना की टीम रही. सभी विजेता टीमों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और खेलप्रेमी मौजूद थे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सोहेल अंसारी, क्यूम अंसारी, तबरेज अंसारी, इमामुद्दीन इनामुल हक, सत्तर शाह, नसीम अंसारी, आबूलेश अंसारी, इनायत अंसारी, सनाउल्लाह अंसारी, दानिश अंसारी, फरीद अंसारी, अफरोज कव्वाल साहब, जुल्फिकार अहमद, पिंटू अहमद, बिलाल अंसारी सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel