किचन का जायका खराब हो सकता है फोटो फाइल 8आर-21- नूतन आनंद, 8आर-22-शबिला जाफरी, 8आर-23- सीमा कुमारी, 8आर-24- ममता सोनी, 8आर-25- अनुपमा सोनी सिंह, 8आर-26- रूमा सिंह, 8आर-27- पुरनी देवी रामगढ़. एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है, जो उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों समेत सभी सामान्य उपभोक्ताओं पर लागू होगी. यह बढ़ोतरी हर वर्ग के घरेलू बजट को प्रभावित करेगा. खासकर गरीब वर्ग के लिए यह अतिरिक्त आर्थिक बोझ बनकर सामने आया है. रसोई का खर्च बढ़ने से महिलाओं की परेशानी और भी बढ़ गयी है, जो पहले से ही महंगाई से जूझ रही है. शहर की कई महिलाओं ने गैस की कीमत में हुई इस वृद्धि पर नाराजगी जताई व सरकार से राहत की मांग की है. उनका कहना है कि घरेलू बजट पहले ही डांवाडोल है व अब रसोई गैस की महंगाई ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है. बढ़ती महंगाई के बीच इस तरह की कीमतों में वृद्धि आमजन के लिए चिंता का विषय है. गैस की कीमत बढ़ने पर शहर की महिलाओं ने प्रतिक्रिया दी है. शिक्षिका नूतन आनंद ने कहा कि गैस का दाम बढ़ने से हर घर में परेशानी है. मध्यम वर्गीय लोग महंगाई की मार से पहले से ही परेशान थे, उसपर यह एक अन्य बोझ किचन के जायके को खराब कर सकता है. ममता सोनी ने कहा कि सरकार राहत देने की जगह घरेलू गैस का दाम में बढ़ोतरी कर रसोई के बजट को बढ़ाने का काम कर रही है. इससे घर चलाने में परेशानी आती है. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिये तथा राहत की योजना लानी चाहिये. सीमा कुमारी ने कहा कि घरेलू गैस का दाम बढ़ने का सीधा असर हमारे घर के रसोई के बजट पर पड़ता है. सरकार को घरेलू उत्पादों के मूल्यों के वृद्धि नही करनी चाहियें. राज्य व केंद्र सरकार को घरेलू राहत देने के लिये भी कदम उठाना चाहिये. शबिला जाफरी ने कहा कि सरकार घरेलू गैस का दाम बढ़ा कर अतिरिक्त बोझ डालने का काम करती है. सरकार को राजमर्रा की जरूरत वाली चीजें जैसे घरेलू गैस आदि के मूल्यों पर हमेशा नियंत्रण रखना चाहिये. पूरनी देवी ने कहा कि घरेलू इस्तेमाल होने वाले वस्तुओं में आये दिन मूल्य में वृद्धि से आम जनता पहले से ही परेशान थी. उसमें सरकार द्वारा अचानक घरेलू इस्तेमाल में होने वाली गैस का मूल्य बढ़ाया जाने से किचन के बजट में असंतुलन बढ़ जायेगा. अनुपमा सोनी सिंह ने कहा कि गैस की कीमत बढ़ना आम लोगों के लिए ठीक नहीं है. गैस के बिना काम नहीं चल सकता है. ये हर घर जरूरत है. इसकी कीमत बढ़ने से हर वर्ग प्रभावित होगा. गैस की कीमत बढ़ोतरी नहीं होना चाहिए. इसमें राहत मिलनी चाहिए. इससे किचन का संतुलन बना रहता है. प्राचार्या रूमा सिंह ने कहा कि गैस की कीमत बढ़ने से आर्थिक परेशानी बढ़ेगी. सब लोगों पर बोझ बढ़ेगा. महंगाई की मार बढ़ेगी. इसका घरेलू जीवन के हर स्तर पर प्रभाव पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है