19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर कीर्तन के साथ आरंभ हुआ गुरुद्वारा का उदघाटन समारोह

मेन रोड भुरकुंडा स्थित पुराने गुरुद्वारे को भव्य रूप देने के बाद उसके उदघाटन के लिए चार दिवसीय समारोह शुरू हो गया है.

18बीएचयू0002-हरी झंडी दिखाते एसपी, 0003-भव्य सजा गुरुद्वारा, 0004-कला का प्रदर्शन करती गतका टीम, 0005-सड़क को साफ करतीं सेवादार. रिवर साइड गुरुद्वारा से निकली कीर्तन मंडली, जगह-जगह स्वागत. भाईचारगी की मिसाल पेश करता रहा है भुरकुंडा : एसपी. भुरकुंडा. मेन रोड भुरकुंडा स्थित पुराने गुरुद्वारे को भव्य रूप देने के बाद उसके उदघाटन के लिए चार दिवसीय समारोह शुरू हो गया है. मंगलवार को रिवर साइड स्थित गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाली गयी. जिससे भुरकुंडा कोयलांचल का माहौल भक्तिमय बन गया. इससे पूर्व एसपी अजय कुमार, एसडीपीओ पवन कुमार, इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर नगर कीर्तन काे रवाना किया. एसपी ने कहा कि भुरकुंडा सांप्रदायिक सद्भाव वाला क्षेत्र रहा है. यहां के लोग सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. किसी भी धार्मिक आयोजन में हमेशा भाईचारगी की मिसाल पेश करते हैं. नगर कीर्तन के साथ जमशेदपुर की गतका टीम ने खूब रंग जमाया. हर चौक-चौराहे पर इस टीम ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाकर लोगों को दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर दिया. सेवादारों ने सड़क की सफाई की. नगर कीर्तन बुधबाजार, पीओ ऑफिस चौक, सयाल मोड़, पटेल नगर, बिरसा चौक, भुरकुंडा बाजार होते हुए गुरुद्वारा पहुंची. इस दौरान नगर कीर्तन की पूरी टीम का जगह-जगह स्वागत हुआ. बुधबाजार में रिवर साइड दुर्गा पूजा समिति, बैंक मोड़ पटेल नगर में श्याम सखा मंडल व राजदीप कौर, पेट्रोल पंप के पास लायंस क्लब, बिरसा चौक पर रोटरी क्लब व राष्ट्रीय सेवा मंच के अलावा लोगों ने लोगों के बीच शरबत, पानी, नाश्ता, चाय का वितरण किया. भुरकुंडा गुरुद्वारा पहुंचने पर गुरुद्वारा कमेटी ने सभी का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया. मौके पर भूपेंद्र सिंह सैनी, अवतार सिंह सैनी, वीणु शर्मा, नरेंद्र सिंह, शालू सिंह, बबलू सिंह, राजू मल्होत्रा उपस्थित थे. 21 को होगा गुरुद्वारा का उदघाटन भुरकुंडा गुरुद्वारे का उदघाटन 21 मार्च को होगा. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. गुरुद्वारा व आसपास की जगहों को भव्य ढंग से सजाया गया है. 19 मार्च को अखंड पाठ प्रारंभ होगा. 21 मार्च की सुबह पाठ का समापन किया जायेगा. इसके बाद थाना मैदान भुरकुंडा में सुबह 10 बजे से देर रात तक लंगर चलेगा. आयोजन को सफल बनाने में गुरू सिंह सभा भुरकुंडा गुरूद्वारा के ग्रंथी बाबा धीरज सिंह, अमर सिंह, प्रधान लाल सिंह रंधावा, तजेंद्र त्रेहन, कोषाध्यक्ष इंद्रजीत छाबड़ा, निशांत सिंह, नरेंदर सिंह रेखी, गुरजीत सिंह रेखी, राजा सिंह, परमजीत सिंह धामी, जगतार सिंह, जसपाल सिंह, रिंकू सिंह धामी, करण सिंह, मोनू सिंह, प्रीत सिंह, संदीप सिंह, गुरदीप सिंह रंधावा, सोनू सिंह, सिंह, पीयूष सिंह, अग्रज सिंह, जसवंत सिंह, प्रियांश, नवजोत सिंह, रतन सिंह रेखी, साजन सिंह, जसवीर कौर, अनिता कौर, संगीता कौर, जया कौर, जसमीत कौर, रेखा कौर, शश्वजीत कौर, अमरजीत कौर, दलविंदर कौर, रिंकी कौर, राज कौर, हरभजन कौर, शीतल कौर, अमृता कौर, सविंदर कौर, पूनम कौर, उषा कौर, अंग्रेज सिंह, बबली कौर, बलजीत सिंह, राजरानी कौर, करम कौर, कमलेश कौर सक्रिय हैं. उदघाटन में पहुंचेंगे नानकसर वाले संत. उद्घाटन के दिन नानकसर वाले संत बाबा लक्खा सिंह जी, भूरी वाले कार सेवा अमृतसर के संत बाबा कश्मीर सिंह सहित तख्त श्री हरमिंदर जी पटना साहिब के अध्यक्ष भाई जगजोत सिह, महासचिव भाई इंद्रजीत सिंह, चेयरमैन धर्म प्रचार कमेटी भाई लखवींदर सिंह, कथा वाचक भाई सतनाम सिंह पहुंचेंगे. पूरे आयोजन के दौरान जमशेदपुर से बाबा बंदा सिंह बहादुर गतका अखाड़ा की टीम, रांची के भाई मणिपाल सिंह रागी जत्था, जमशेदपुर की महिला मंडली अकाल जत्था, जमशेदपुर के भाई गुरदीप सिंह निक्कू की टीम कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel