9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विहिप के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे रामगढ़

विश्व हिन्दू परिषद के अंतराष्ट्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे का आगमन रामगढ़ ज़िला में सोमवार को हुआ

फोटो फाइल 7आर-16- विहिप के महामंत्री को शस्त्र भेंट करती नारी शक्ति हिंदू समाज की घटती जनसंख्या चिंता का विषय: मिलिंद परांडे रामगढ़. विश्व हिन्दू परिषद के अंतराष्ट्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे का आगमन रामगढ़ ज़िला में सोमवार को हुआ. रामनवमी के अवसर पर विहिप की बैठक होटल लाॅ मैरिटल में हुई. बैठक की शुरुआत दीप जलाकर, एकातमा मंत्र, विजय महामंत्र के साथ किया गया. मौके पर मिलिंद परांडे ने कहा कि देश भर में रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है. पचास हजार से अधिक स्थानों पर शोभायात्रा निकाली गयी. पश्चिम बंगाल में भी ढाई हजार से ज्यादा स्थान पर शोभा यात्रा निकाली गयी. पूरा देश राममय वातावरण में बदल गया. एक सामान्य व्यक्ति को अपने जीवन कैसे जीना है उसे प्रभु श्री राम ने अपने जीवन में करके दिखाया है. भगवान राम का जीवन अत्यंत सरल है. श्री परांडे ने कहा कि देश में हिंदुओं की घटती हुई जनसंख्या चिंता का विषय है. समय आ गया है कि जनसंख्या के बारे में हिंदू समाज सोचे. झारखंड प्रदेश की जनजाति समाज धर्म की लड़ाई में हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर लड़े हैं. अन्य धर्म के लोग हिंदू समाज को क्षेत्र जाति व अन्य विषयों पर कैसे षड्यंत्र करके बांटने के काम में लगे हैं. प्रभु श्री राम ने वनवासी समाज के साथ मिलकर रावण का वध किया. इस दौरान नारी शक्ति के द्वारा श्री परांडे को शस्त्र भेंट किया गया. इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री बीरेंद्र बिमल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री आनंद कुमार, प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज मंगलम, प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र, प्रांत सह मनोज पोद्दार, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत सह संयोजिका दुर्गा वाहिनी कीर्ति गौरव, जिला मंत्री छोटू वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अभय वर्मा, बजरंग दल संयोजक भागीरथ पोद्दार, अर्चना महतो, अनामिका श्रीवास्तव, गीता मेहता, अशोक, राजेश अग्रवाल, जगत नारायण, संतोष सिंह, महेंद्र ठाकुर, विनोद जयसवाल, सनी महतो, राॅकी नायक, शिवा प्रजापति, प्रियंका कुमारी, गीता कुमारी, भानु देवी, सोनी कुमारी, पिंकी देवी, गुलाचो देवी, खुशबू देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel