31.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सब्जी बेच कर घर लौट रहे दंपती को ट्रैक्टर ने रौंदा, पति की मौत, पत्नी गंभीर

रजरप्पा थाना क्षेत्र के छोटकीलारी के गजाधर बगीचा के समीप सोमवार सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी.

फोटो फाइल : 2 चितरपुर जे – गुनीलाल चौधरी (फाइल फोटो) फोटो फाइल : 2 चितरपुर के – घटना के बाद जुटी लोगों की भीड़ :- घटना के कई घंटा पश्चात पोस्टमार्टम के लिए उठा शव चितरपुर . रजरप्पा थाना क्षेत्र के छोटकीलारी के गजाधर बगीचा के समीप सोमवार सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. जबकि इसकी पत्नी घायल हो गयी. मृतक की पहचान दुलमी प्रखंड के उकरीद नावा बगीचा निवासी गुनील चौधरी (34 वर्ष) पिता नागेश्वर चौधरी के रूप में की गयी. बताया जाता है कि गुनील चौधरी अपनी पत्नी सावित्री देवी के साथ सब्जी बेचने के लिए मायल स्टेशन पहुंचे हुए थे. सब्जी बेचकर मोटरसाइकिल में वापस अपने घर लौटने के क्रम में एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गये. जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. वहीं इसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में यहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. साथ ही रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार सदलबल पहुंचे. ग्रामीणों ने घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ पहुंचाया. जहां महिला का इलाज किया जा रहा है. उधर, मृतक के परिजन वहां घटनास्थल पहुंचे और दहाड़ मार कर रोने लगे. साथ ही ट्रैक्टर मालिक से मुआवजा देने की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर हो हंगामा शुरू कर दिया. काफी मशक्कत में बाद कई घंटे के पश्चात 4.50 लाख मुआवज पर सहमति बनी. तत्पश्चात रजरप्पा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घर का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था गुनीलाल बताया जाता है कि गुनील चौधरी अपने घर का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था. वह पुट्टी मिस्त्री का भी काम करता था. वह अपने पीछे पत्नी के अलावे दो पुत्री व एक पुत्र को छोड़ गया. इसके मृत्यु से परिजनों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. उधर, घटना की सूचना पर दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश, सोसो मुखिया उर्मिला देवी, बड़कीपोना मुखिया अरविंद सिंह व लारीकलां मुखिया प्रतिनिधि दिवाकर नायक सहित कई मौके पर पहुंच कर जिला प्रशासन से मृतक के परिजन को उचित मुआवजा देने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel