11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में ठंड का प्रकोप शुरू, अलाव की व्यवस्था शुरू नहीं होने से परेशान हैं लोग

जिले में ठंड का प्रकोप शुरू, अलाव की व्यवस्था शुरू नहीं होने से परेशान हैं लोग

बाजारों में भीड़ कम रही, भीड़ से गुलजार रहने वाले चौक-चौराहे दिखे सुनसान प्रतिनिधि, रामगढ़ पिछले एक सप्ताह में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. अधिकतम तापमान में पांच से छह डिग्री और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी आयी है. सोमवार को न्यूनतम तापमान गिर कर 12 डिग्री तक पहुंच गया. सुबह से ही आसमान बादलों से ढका रहा. सामान्य दिनों की तरह सूर्य का प्रकाश नहीं दिखा. करीब दस बजे सूर्य की हल्की किरणें देखने को मिली. शाम होते-होते ठंड ने और जोर पकड़ लिया. ठंड के कारण बाजारों में भीड़ कम रही. आम दिनों में भीड़ से गुलजार रहने वाले चौक-चौराहे लगभग सुनसान दिखे. जो लोग बाजार में नजर आये, वे भी अपना काम जल्दी-जल्दी निपटा कर घर लौटते दिखे. इस मौसम ने खास कर गरीबों और बेघर लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है. रात में खुले आसमान के नीचे रहने वालों के लिए ठंड चुनौती बन गयी है. प्रशासनिक स्तर पर शुरू नहीं हुआ अलाव : छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अनमोल सिंह ने कहा कि शहर के प्रमुख चौक-चौराहों तथा चिह्नित स्थानों पर शीघ्र अलाव की व्यवस्था शुरू की जानी चाहिए. उन्होंने बताया कि सुभाष चौक, नया बस पड़ाव, पुराना बस पड़ाव, बिजुलिया, प्रखंड मुख्यालय चौक, चट्टी बाजार, शनिचरा हाट बाजार, कॉलेज गेट सहित शहर के भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अलाव लगने से आम लोगों को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि छावनी परिषद के रेन बसेरा को सुचारू रूप से संचालित किया जाये, ताकि बेघर व जरूरतमंद लोग ठंड से बच सकें. जल्द शुरू होगी अलाव व्यवस्था : सीओ : रामगढ़ सदर के अंचलाधिकारी रवि रमेश ने बताया कि अभी शहर में अलाव की व्यवस्था शुरू नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर एक-दो दिनों के भीतर शहर के चिह्नित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था शुरू कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel