रजरप्पा. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के सांडी स्थित राजबल्लभ प्लस टू उच्च विद्यालय के परीक्षार्थियों ने वाणिज्य संकाय की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. यहां की छात्रा प्रिया कुमारी 442 अंक लाकर जिला टॉपर बनी. छात्रा के पिता चितरपुर निवासी नरेश प्रसाद होटल व्यवसायी और मां वीणा देवी गृहिणी हैं. छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय माता, पिता और गुरुजनों को दिया है. छात्रा आगे जाकर शिक्षिका बन कर देश की सेवा करना चाहती है. प्रिया की इस उपलब्धि पर माता, पिता ने मिठाई खिला कर बधाई दी. जानकारी के अनुसार, विद्यालय से वाणिज्य संकाय में 17 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें 12 प्रथम श्रेणी और एक द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. स्कूल की प्रिया जहां रामगढ़ जिला टॉपर बनी. अनीश कुमार भगत को 390 अंक, ममता कुमारी को 387, सोनू कुमार को 372, रोशनी कुमारी को 370, अनु कुमारी को 353, शहीदुन निशा को 332, रोशन रजक को 324, प्रिया कुमारी को 317, संजीव कुमार को 312 अंक लाकर विद्यालय टॉप टेन में जगह बनाया. परीक्षार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर शिक्षकों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है