चितरपुर.शिक्षक दिवस के अवसर पर झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जेसीइआरटी) रांची की ओर से झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेइपीसी) कार्यालय के सभागार में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में राज्यभर के उन शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने सतत समेकित व्यावसायिक विकास (सी-सीपीडी) में उल्लेखनीय योगदान दिया है. इस अवसर पर चितरपुर प्रखंड के लिए गर्व का क्षण रहा, जब जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) चितरपुर में कार्यरत शिक्षिका रूपम कुमारी और शिक्षक जितेंद्र कुमार को उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया. माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश कुमार ने दोनों शिक्षकों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में जेसीइआरटी के उप निदेशक प्रदीप कुमार चौबे, बांके बिहारी उपस्थित थे. दोनों शिक्षकों को सम्मानित करने पर डायट चितरपुर की प्राचार्या बबीता कुमारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुलोचना कुमारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मो इंशा अल्लाह, मो तौसीफुल हक, बुंदेला स्नेही श्रद्धा, जयहिंद विश्वकर्मा, सुनील प्रसाद, प्रिया कुमारी, शहनवाज अहमद, राहुल कुमार ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

