क्षतिग्रस्त हो गयी बस, छह यात्री आंशिक रूप से हो गये घायल. रामगढ़. चुटूपालू घाटी में बस ने मंगलवार सुबह लगभग नौ बजे अनियंत्रित होकर ट्रेलर को धक्का मार दिया. बताया गया है कि रांची से चतरा जा रही बस (जेएच 01 टीडब्ल्यू 7521) ने घाटी में आगे चल रहे ट्रेलर (जेएच 02 बीटी 9926) को पीछे से टक्कर मार दी. बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना में बस में सवार छह यात्री आंशिक रूप से घायल हो गये. घायलों में अलमा कंडुलना, राजू ठाकुर, अभिषेक कुमार, रकिबा खातून व दीपिका कुमारी शामिल हैं. इसमें हजारीबाग निवासी अनु कुमारी (26 वर्ष) के कंधे में फ्रेक्चर है. सभी को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना के बाद रांची-हजारीबाग फोरलेन पर जाम लग गया. सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस पहुंची. पुलिस ने बस को सड़क से हटवा कर यातायात को बहाल कराया. बस पर सवार यात्रियों ने बताया कि बस चालक तेजी व लापरवाही से वाहन चला रहा था. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

