रामगढ़. नगर परिषद रामगढ़ के कार्यपालक पदाधिकारी अजमल हुसैन की अध्यक्षता में रितिका प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को नप कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में नगर परिषद क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स की वसूली में तेजी लाने पर चर्चा की गयी. कार्यपालक पदाधिकारी श्री हुसैन ने रितिका कंपनी को नगर परिषद क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स की शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने, लंबे समय से बकाया रखने वाले करदाताओं की सूची तैयार कर उन्हें शीघ्र नोटिस निर्गत करने, निर्धारित समय-सीमा के भीतर टैक्स जमा नहीं करने वाले बकायेदारों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने, कर वसूली के दौरान पारदर्शिता एवं शिष्टाचार बनाये रखने, प्रतिदिन की वसूली का विवरण नगर परिषद कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. रितिका कंपनी के प्रकाश तिवारी के प्रतिनिधियों ने सभी निर्देशों का पालन करने एवं वसूली कार्य को तेज करने का आश्वासन दिया. मौके पर राजीव रंजन, सौरभ मिंज, बिनोद यादव, मारिया फातिमा, सलमान, रोशन कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

