गोला. गोला प्रखंड के मुरपा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब हाई वोल्टेज बिजली का तार टूट कर गिर गया. गनीमत रही कि जिस समय यह घटना हुई, उस समय आसपास कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एएनएम ललिता कुमारी ने संबंधित अधिकारियों को सूचना दी. बिजली विभाग के अधिकारी ने टूटे तार की मरम्मत कर उसे पुनः जोड़ते हुए बिजली आपूर्ति को सुचारू किया. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हाई वोल्टेज तार उप स्वास्थ्य केंद्र के ऊपर से होकर गुजरता है. इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी कई बार तार को हटाने या वैकल्पिक व्यवस्था कराने की मांग की गयी है, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

