रामगढ़. रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बालिका शिक्षा पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सौम्या जैन, विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव शंकर लाल अग्रवाल व प्रधानाचार्य प्रवीण ने किया. डॉ जैन को विद्यालय की शिक्षिकाओं ने सम्मानित किया. उन्होंने शारीरिक स्वास्थ्य, व्यक्तिगत स्वच्छता, पोषण, मानसिक स्वास्थ्य व प्राथमिक उपचार जैसे विषयों पर मार्गदर्शन दिया. उन्होंने छात्राओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने व स्वच्छता की आदत विकसित करने पर जोर दिया. विद्यालय परिवार ने डॉ सौम्या जैन को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं के विकास में सहायक हैं. मौके पर रीता तिवारी, संगीता मिश्रा, कुमकुम झा, पद्मावती सिंह, निकिता शर्मा, रेणु शाह मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

