रामगढ़. समाहरणालय के उपायुक्त कक्ष में शनिवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई. बैठक में सिविल सर्जन डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद व सदर अस्पताल की अस्पताल प्रबंधक अंतरा झा ने उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों को पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों की जानकारी दी. बैठक में सदर अस्पताल मेन गेट पर कैटल ट्रैप लगाने, अस्पताल में इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड लगाने, आकस्मिक विभाग में छह व्हीलचेयर उपलब्ध कराने, दवाओं के क्रय, अस्पताल में कूड़ेदान लगाने, ब्लड बैंक में विभिन्न उपकरण लगाने सहित अस्पताल में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रस्ताव पर चर्चा की गयी. इस संबंध में उपायुक्त ने कई निर्देश दिये. बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला स्तरीय अधिकारी, स्वास्थ्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

