10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गौरवशाली रहा है कोल इंडिया का सफर : जीएम

गौरवशाली रहा है कोल इंडिया का सफर : जीएम

उरीमारी. कोल इंडिया का 51वां स्थापना दिवस शनिवार को बरका-सयाल क्षेत्र में मनाया गया. समारोह की शुरुआत जीएम अजय सिंह ने कोल इंडिया का ध्वज फहरा कर की. डीएवी उरीमारी व भारत भारती स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जीएम श्री सिंह ने कहा कि कोल इंडिया की खदानें देश के आठ राज्यों में है. वर्तमान में देश की कोयला जरूरत का सर्वाधिक हिस्सा कोल इंडिया की खदानें पूरा करती हैं. कोल इंडिया का 50 वर्षों का सफर गौरवशाली रहा है. जीएम ने कहा कि बरका-सयाल में पिछले वर्ष 81 लाख टन कोयला निकाला गया था. इस वर्ष 90 लाख टन के टारगेट को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने जागरूकता रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर एसओपी अजय कुमार, वेंकटेश दादामनी, विद्याभूषण चौबे, एनके सिंह, रोहित, आनंद डोरियाल, रश्मि खलको, सोनिया तिवारी, विंध्याचल बेदिया, दशरथ कुर्मी, सुखदेव प्रसाद, वासुदेव साव, देवेंद्र कुमार सिंह, अशोक गुप्ता, रामाकांत दुबे, मो हसन, विकास कांत सिन्हा, डॉ जीआर भगत, विनोद साव उपस्थित थे. दूसरी ओर, उरीमारी परियोजना के पोटंगा वर्कशॉप में भी समारोह का आयोजन हुआ. पीओ दिलीप कुमार ने झंडा फहराया. इस अवसर पर 34 कामगारों को पदोन्नति भी दी गयी. बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया गया. धन्यवाद ज्ञापन खान प्रबंधक आनंद शंकर सिंह ने किया. मौके पर गणेश राम, मो हसन, बाल्मीकि यादव, अयोध्या प्रसाद सतनामी, सहदेव मुंडा, बद्रिका दास, विजय मुर्मू, संजय कुमार, संतोष कुमार, राम जनम बाउरी, मालती कुमारी, रामदेव दास, पार्वती देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel