एसपी की नई पहल
रामगढ़. रामगढ़ पुलिस ने गिरोह व गैंग से संबंधित गतिविधि की गुप्त जानकारी के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है. अपराध पर अंकुश लगाने के लिये रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने इसकी शुरुआत पतरातू अनुमंडल से की है. गिरोह व गैंग से संबंधित गतिविधि पर नजर रखने के लिये आम जनों की भागीदारी सुनिश्चित की गयी है. एक जन शिकायत पेटी सार्वजनिक स्थानों पर लगायी है. इस पेटी में गुप्त रूप से गिरोह की जानकारी दी जा सकती है. इस संबंध में एसपी अजय कुमार ने बताया कि रामगढ़ पुलिस अपराधियों पर सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया है. इसके लिये एक सार्वजनिक पेटी लगायी गयी है. इसमें अपराधियों की गतिविधि से संबंधित जानकारी गुप्त रूप से दी जा सकती है. पुलिस इसे सार्वजनिक नहीं करेगी. लोग बेखौफ होकर गुप्त सूचना दे सकते हैं. जिला पुलिस के द्वारा इस पेटी को भुरकुंडा, पतरातू, बासल में लगाया गया है. इसे रामगढ़ में अन्य स्थानों पर भी लगाया जायेगा. कहा कि इसमें किसी भी गिरोह/ गैंग के सदस्यों के द्वारा किसी भी व्यक्ति को फोन/ अन्य कॉल या अन्य माध्यम से धमकी दी गयी है या किसी भी व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया गया तो अपराधियाें पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है