10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर गुरुनानक पब्लिक स्कूल में सजा विशेष दीवान

श्री गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर गुरुनानक पब्लिक स्कूल में सजा विशेष दीवान

शबद कीर्तन करते हुए निकाली गयी प्रभातफेरी, पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत :::नगर कीर्तन मार्ग में साध-संगत का किया गया जगह-जगह स्वागत . प्रतिनिधि, रामगढ़ श्री गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व को लेकर श्रीगुरुनानक पब्लिक स्कूल के मैदान में मंगलवार को विशेष दीवान सजाया गया था. यहां से श्रीगुरुनानक स्कूल के बच्चे बस से बिजुलिया शोभायात्रा स्थल पहुंचे. स्व गुरदीप सिंह जॉली एवं भूपिंदर सिंह जॉली के आवास में साध-संगत के लिए लंगर की व्यवस्था की गयी थी. दीवान की शुरुआत से पूर्व, गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरुग्रंथ साहिब को पुष्प पालकी में रख कर शबद कीर्तन करते हुए प्रभातफेरी निकाली गयी. गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी बाबा गुरजीत सिंह की अगुवाई में श्री गुरुग्रंथ साहिब को दीवान स्थल पर रखा गया. शोभायात्रा के दौरान मार्ग भर पुष्प वर्षा की गयी. शोभायात्रा बिजुलिया से निकल कर मुख्यमार्ग से होते हुए पुराना बस पड़ाव, लोहार टोला, चट्टी बाजार, झंडा चौक, थाना चौक, सुभाष चौक होते हुए गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा में जाकर समाप्त हुई. शबद -कीर्तन से निहाल हुए श्रद्धालु : दीवान की शुरुआत स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल ने किया. दलजीत सिंह आनंद उर्फ गुल्लू ने कथा वाचन के दौरान गुरुनानक देव की जीवनी से जुड़े प्रसंग सुनाते हुए आगे-आगे चल रहे थे. उन्होंने साध-संगत को बताया कि गुरुनानक देव ने विश्व में अज्ञानता के अंधकार को दूर करने के लिए चार यात्राएं की थीं. धनबाद से आये शबद गायक विक्की छाबड़ा ने अपने गायक से वातावरण की भक्ति रस में डूबो दिया. नगर कीर्तन मार्ग में साध-संगत का जगह-जगह स्वागत किया गया. शोभायात्रा में चल रहे थे पंज प्यारे : गुरु महाराज की सवारी में गुरलीन कौर, तरनप्रीत कौर, दमन प्रीत कौर, परमीत कौर आगे-आगे चल रही थीं. शोभायात्रा में नरसिन्हा त्रिलोचन सिंह पंजाब के हंसदा बैंड बजा रहे थे. शोभायात्रा में पंच प्यारे सनप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुनीत सिंह, विंकल कालरा व रिंटू छाबड़ा कृपाण लेकर आगे-आगे चल रहे थे. शोभायात्रा में शामिल सिख समाज के लोग : शोभा यात्रा में रामगढ़ गुरुद्वारा के प्रधान परमदीप सिंह कालरा, मीत प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, हैप्पी छाबड़ा, हरदीप सिंह होरा, रघुवीर सिंह छाबड़ा, जोगेंद्र सिंह जग्गी, तेजेंद्र सिंह सोनी, जगजीत सिंह, सोनी मंजीत सिंह, विंकल कालरा, प्रीतम सिंह कालरा, सुरजीत सिंह छाबड़ा, डॉ नरेंद्र सिंह सोनी, राजा कालरा, अनमाेल सिंह, डॉ संजय सिंह, सतपाल सिंह सलूजा, हरजीत सिंह छाबड़ा, कंवलजीत सिंह लांबा, त्रिलोचन सिंह जस्सल, गुरजीत सिंह सलूजा, जगजीत सिंह सोनी, कमल जस्सल, विक्की छाबड़ा, नरेंद्र सिंह होरा, गुरदीप सिंह सैनी, जसविंदर सिंह छाबड़ा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel