पतरातू. कटिया पंचायत के गेरवाटांड़ में डीएमएफटी मद से बनने वाली पीसीसी सड़क निर्माण कार्य (फेज-1) का शिलान्यास बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी ने किया. यह सड़क तिलकचंद महतो हनुमान मंदिर से पुत्रिया नदी, कटिया शिव मंदिर, गैस गोदाम, न्यू मार्केट, पीटीपीएस कॉलेज होते हुए एक नंबर रोड शहीद निर्मल महतो मेन रोड तक बनायी जायेगी. इस कार्य का क्रियान्वयन ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा किया जायेगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस सड़क का दूसरा फेज भी जल्द शुरू होगा, जो कटिया से गैस गोदाम होते हुए विवेकानंद चौक, पीटीपीएस कॉलेज मार्ग होकर शहीद निर्मल महतो रोड तक बनेगा. इस मौके पर राजाराम प्रजापति, किशोर कुमार महतो, नंदकिशोर महतो, वकील महतो, गंगाधर महतो, वारिस खान, नरेश महतो, तिलकचंद महतो, परमानंद महतो, गणेश ठाकुर, किरण देवी, रीता देवी, धर्मनाथ महतो, पारिजात कुमारी, ममता कुमारी, रेखा देवी, धनराज महतो, अशोक पाठक, राजू प्रसाद, अजय रवि, मोहित महतो, कैलाश महतो, सिकंदर कुमार, जितेंद्र कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

